दिल्ली के आजादपुर में झुग्गी में फटा LPG सिलेंडर, भभकने लगी आग
दिल्ली के आजादपुर में झुग्गी में फटा LPG सिलेंडर, भभकने लगी आग Social Media
दिल्ली

दिल्ली के आजादपुर में झुग्गी में फटा LPG सिलेंडर, भभकने लगी आग

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश की राजधानी दिल्ली के आजादपुर में झुग्गी में आज रविवार को एक हादसा हुआ, यहां LPG सिलेंडर फटने से भीषण आग लगी, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

सिलेंडर फटने की घटना में पांच लोग झुलसे :

बताया जा रहा है कि, आजादपुर में एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर फटने की इस घटना में उसमें रहने वाले पांच लोग झुलस गए हैं। सभी को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना आज सुबह 10 बजे के करीब हुई है। इस दौरान जैसे ही दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर तीन गाड़ियां पहुंची और आनन-फानन में आग पर काबू पाने में जुटे। हालांकि, अब आग पर काबू पाया जा चुका है।

दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया :

दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि, ''घटना आजादपुर के लाल बाग इलाके की झुग्गी नंबर 208 में हुई। दमकल विभाग को सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।'' इस दौरान दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया-

हमें मिली कॉल के अनुसार, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तो पता चला कि, 25 गज में बनी एक झुग्गी में एक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हुआ है, जिससे पांच लोग झुलस गए। सभी घायलों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग प्रोसेस जारी है।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे दिल्ली के पर्यावरण मंत्री :

तो वहीं, घायलों से अस्पताल में मिलने पहुंचे दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि, "इसमें कुछ लोग काफी गंभीर हैं उन लोगों को आईसीयू में रेफर किया गया है। 17-18 लोग झुलसे हैं। 7-8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT