Sarvajit Singh
Sarvajit Singh Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

क्‍या आप जानते हैैं 4 साल पुराना मामला क्‍यों हो रहा ट्रेंड?

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2015 यानी 4 साल पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो व तस्‍वीर काफी वायरल हुई थी और आज एक बार फिर यह काफी ट्रेंड में है, अब आप ये सोच रहे होंगे कि, भला 4 साल पुराना मामला अब क्‍यों ट्रेंड होगा, तो यह वही मामला है, जहां दिल्ली के तिलक नगर में एक आम लड़के (Sarvajit Singh) पर ट्रैफिक सिग्नल पर भद्दे कमेंट का आरोप लगाया था, जिसे लोग नफरत की निगाह से देखने लगे व दिल्ली का दरिंदा कहने लगे थे। आज इसी लड़के को अदालत ने सभी आरोपों से बरी कर दिया है।

सर्वजीत सिंह ने फेसबुक पर डाला पोस्‍ट :

दिल्ली का दरिंदा कहेे जाने वाले सर्वजीत सिंह की जिदंगी बदल गई है और सर्वजीत ने खुद यह बात फेसबुक पर पोस्‍ट कर बताई कि, ''फैसला आ चुका है...मैं बरी हो गया हूं। मैं वाहेगुरू का धन्यवाद करता हूं और सभी को समर्थन के लिए शुक्रिया करता हूं… मेरी मां मेरे साथ हमेशा खड़ी रही। उनके साथ की वजह से ही मुझे साहस मिला।'' अगर सर्वजीत सिंह अदालत के फैसले का पोस्ट नहीं डालते तो शायद लोगों तक ये खबर पहुंच भी नहीं पाती।

सर्वजीत सिहं का फेसबुक पोस्‍ट

हालांकि, सर्वजीत सिंह की बदनामी का यह कलंक धोने में 4 साल लग गए और यह मामला ट्विटर पर भी काफी ट्रेंड हो रहा है, जो आप इस लिंक पर क्लिक कर देेेेख सकते हैैं- जसलीन कौर व सर्वजीत सिंह मामला

अदालत ने क्‍या कहा ?

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सोनम गुप्ता की अदालत ने आरोपी सर्वजीत सिंह को अश्लील टिप्पणी करने, आपराधिक धमकी देने और इशारे अथवा शब्दों के माध्यम से किसी महिला की लज्जा को भंग करने के आरोपों से बरी कर दिया। अदालत का कहना है कि, मामले और गवाहों के बयानों पर गौर करने के बाद पाया गया कि, महिला का उद्देश्य आरोपी की विनम्रता का अपमान करना था। शिकायतकर्ता के बयान विश्वसनीय नहीं है, जो इस मामले की सबसे गंभीर खामी है। अदालत बगैर पुख्ता आधार के किसी को दोषी नहीं ठहरा सकती।

जाने पूरा मामला :

वर्ष 2015 में 23 अगस्त को दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज की छात्रा और AAP सदस्य जसलीन कौर ने ट्रैफिक सिग्नल पर एक युवक सर्वजीत सिंह की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फेसबुक पर यह दावा किया था और लिखा था-

''इस युवक ने मुझ पर बेशर्मी से भद्दे कमेंट किए। क्या दिल्ली पुलिस इस पर कोई एक्शन लेगी?''
जसलीन कौर

जसलीन कौर द्वारा किया गया यहीं पोस्‍ट कुछ ही घंटों के अंदर फेसबुक पर वायरल होने लगा, लड़की द्वारा डाले गए इस पोस्‍ट के बाद सर्वजीत सिंह की पूरी जिंदगी नरक बनती चली गई, क्रिमिनल रिकॉर्ड की वजह से उन्‍हेें नौकरी भी नहीं मिली और वह जिस कंपनी में नौकरी करते थे, वहां से भी हाथ धो बैठे। इसके बाद पुलिस ने भी जल्‍द ही इसेे गिरफ़्तार कर लिया था।

इस मामले पर CM केजरीवाल ने की थी सराहना :

इस मामले पर गौर करने वाली बात तो ये है कि, जब यह मामला सामने आया था, तब दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जसलीन की सराहना की थी और अपने ट्वीट में यह भी लिखा था- ''दिल्ली की सभी लड़कियों को इससे सीख लेनी चाहिए और अपने खिलाफ हो रहे इस तरह के अन्यायों के लिए आवाज उठानी चाहिए।''

CM अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT