रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Raj Express
दिल्ली

एशियाई गेम्स में जीतने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को नकद पुरस्कार, रक्षा मंत्री ने की घोषणा

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • एशियाई और एशियाई पैरा खेलों में पदक जीतने वाले सेवा एथलीटों को वित्तीय प्रोत्साहन।

  • स्वर्ण पदक विजेताओं को 25 लाख और रजत पदक विजेताओं को मिलेंगे 15 लाख।

Asian Games gold medalist gets Rs 25 lakh : दिल्ली। चीन में आयोजित एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों में पदक जीतने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को पुरस्कार में धनराशि देने की घोषणा कर दी है। इसके तहत स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक विजेताओं को 25 लाख से लेकर 10 लाख तक के वित्तीय प्रोत्साहन को मंजूरी दे दी है।

दरअसल, सितंबर-अक्टूबर 2023 में हांगझू, चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों और चौथे एशियाई पैरा खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें कई सशस्त्र बलों के कर्मियों ने स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक जीतकर देश को गौरान्वित किया था। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए दोनों खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 15 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने के लिए मंजूरी दे दी है।

कई सेवा एथलीटों ने खेलों में देश को गौरवान्वित किया। वहीं रक्षा मंत्री ने उनकी वापसी पर उन्हें सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने सात पैरा एथलीटों सहित 45 पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देने की भी मंजूरी दी थी। इन 45 एथलीटों ने एशियाई खेलों में 9 स्वर्ण, 18 रजत और 17 कांस्य पदक और एशियाई पैरा खेलों में 1 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीते।

सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा पहली बार घोषित यह वित्तीय प्रोत्साहन इन एथलीटों को पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के क्वालीफाइंग इवेंट में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा, इसके लिए वे अभी तैयारी कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT