Delhi Budget 2024
Delhi Budget 2024  Raj Express
दिल्ली

Delhi Budget 2024 : 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1 हजार रुपये देगी दिल्ली सरकार

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • दिल्ली विधानसभा में मंत्री आतिशी ने किया 10वां बजट पेश।

  • शिक्षा के लिए 16 हजार 396 करोड़ रुपये आवंटित किये।

Delhi Budget 2024 : दिल्ली। केजरीवाल सरकार का सोमवार को विधानसभा में 10वां बजट पेश किया है। यह बजट दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने पेश किया जो कि, 76 हजार करोड़ रुपये का है। इस बजट में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बजट की जानकारी देते हुए बताया कि, अब से दिल्ली सरकार 18 साल से अधिक आयु की महिला को प्रति माह एक हजार रुपए देगी। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025 में बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार ने 16 हजार 396 करोड़ रुपये आवंटित किये है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, आज दिल्ली की महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। अब उन्हें पैसे के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हर महिला, जो 18 साल से ऊपर की होगी, उसे हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे। 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं जो सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, जिन्हें कोई पेंशन नहीं मिलती है और जो आयकर नहीं भरती हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। महिलाओं को एक स्व-घोषणा पत्र देना होगा। यह योजना चुनाव के बाद प्रक्रिया शुरू होगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, आपने (जनता ने) मुझे 62 सीटें (2020 के चुनाव में) और 67 सीटें (2015 के चुनाव में) दीं, तभी मेरी सरकार चल पाई, नहीं तो अगर हमें 40 सीटें मिलतीं तो ये लोग मेरी सरकार गिरा देते। सब देख रहे हैं कि कैसे बीजेपी, एलजी और केंद्र सरकार हर काम में अड़ंगा लगाते हैं। मैं इन सबसे लड़ रहा हूं। बीजेपी के 7 सांसद चुनकर दिल्ली की जनता को क्या मिला? मैं बताना चाहता हूं लोग कहते हैं कि उन्हें इंडिया एलायंस से 7 सांसद चुनने चाहिए, इससे मुझे मजबूती मिलेगी। पंजाब से 13 सांसद आएंगे, राज्यसभा में हमारे 10 हैं, कुल मिलाकर हमारे पास 25-30 सांसद होंगे, फिर किसी के पास हमारा काम रोकने की ताकत नहीं होगी।

ED के समन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरा रुख हमेशा से यही रहा है कि ईडी के समन अवैध हैं। मैंने उन्हें (ईडी) कई बार लिखा है लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने लिखा है कि मैं कुछ भी नहीं छिपा रहा हूं और मैं आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं और आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछ सकते हैं। यह मेरा अधिकार है...मेरी तरफ से कोई मांग नहीं है, लेकिन अगर वे चाहें तो वे (प्रश्न का) सीधा प्रसारण कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT