दिल्ली में घर-घर राशन योजना लागू करने का CM केजरीवाल का नया आईडिया
दिल्ली में घर-घर राशन योजना लागू करने का CM केजरीवाल का नया आईडिया Twitter Video
दिल्ली

दिल्ली में घर-घर राशन योजना लागू करने का CM केजरीवाल का नया आईडिया

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश की राजधानी दिल्ली अरविंद केजरीवाल सरकार की एक योजना पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के बाद आज 20 मार्च को CM अरविंद केजरीवाल ने राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना पर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही।

योजना पर आज हमने बैठक की :

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार को मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना लागू नहीं कर देने का कारण बताया। साथ ही अपनी इस योजना को लागू करने के लिए बैठक की। अब CM केजरीवाल ने राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना लागू करने का नया आईडिया निकाला और कहा उम्मीद है अब केंद्र कोई अड़चन नहीं लगाएगी।

तो अब मुझे लगता है कि केंद्र की जो आपत्तियां थी वो दूर हो गई होंगी और अब वो हमें इसके लिए परमिशन दे देंगे।
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

हमें कोई क्रेडिट नहीं चाहिए :

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने बताया- मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 25 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कल हमारे पास केंद्र सरकार की तरफ से एक चिठ्ठी आई है कि, ये योजना लागू नहीं कर सकते क्योंकि योजना का नाम मुख्यमंत्री था। तो आज हमने इस पर बैठक की और अब इस योजना का कोई नाम नहीं है, हमें कोई क्रेडिट नहीं चाहिए।

केंद्र सरकार की सभी शर्त मंजूर :

मुख्यमंत्री अवविंद केजरीवाल ने आगे ये बात भी कही- केंद्र सरकार को राशन योजना के नाम से तकलीफ थी, हम योजना Credit लेने के लिए नहीं लाए दिल्ली सरकार का Principle- "काम हमारा, Credit तुम्हारा" हमारा निर्णय- इस योजना का कोई नाम नहीं होगा केंद्र सरकार की सभी शर्त मंजूर उम्मीद है अब केंद्र कोई अड़चन नहीं लगाएगी।

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री केजरीवाल की इस योजना के तहत दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में लगभग 17 लाख लोगों के घरों तक राशन पहुंचाए जाने की योजना थी। इसमें जो लोग दुकानों से राशन लेना चाहते हैं तो वे उसे जारी रख सकते हैं। इसके तहत दिल्ली सरकार की ओर से गेहूं न देकर लोगों को आटा दिया जाना था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT