दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल RE
दिल्ली

CM अरविंद केजरीवाल आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे- एजेंसी का नोटिस बताया अवैध

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • CM केजरीवाल ने ईडी के समन पर लिखा पत्र

  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे

  • ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध: CM केजरीवाल

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज बुधवार को दिल्ली शराब मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होना है। इस बीच उनकी प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्‍होंने ED को पत्र लिखकर कहा है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा है। इस बारे में आम आदमी पार्टी का कहना है कि, "ED की जांच में सहयोग करने को अरविंद केजरीवाल तैयार है, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं"।

दरअसल, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज फिर बुलाया, लेकिन अरविंद केजरीवाल इस बार भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। अभी तक तीन बार ED के समन पर केजरीवाल ने जवाब दिया है।

बता दें कि, आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी की ओर से यह तीसरा नोटिस है। इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर को भी समन जारी किए गए थे, लेकिन केजरीवाल ने पेश होने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने ईडी के पहले के समन को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT