दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार ने फिर बढ़ाई टेंशन
दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार ने फिर बढ़ाई टेंशन Deepika Pal-RE
दिल्ली

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार ने फिर बढ़ाई टेंशन-एक दिन में 2509 नए केस

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी चरम पर है, तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) ने फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है, जो चितांजनक है और आज बुधवार को राजधानी में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्‍या के बाद से केजरीवाल सरकार की चिंता फिर बढ़ गई है।

एक दिन में कोरोना के 2,509 नए मामले :

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 2,509 नए मामले सामने आए, जबकि 19 लोगों की इस वायरस के कारण जान जा चुकी है। इसके साथ ही अब राजधानी दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 हो गई है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,481 हो गई है।

इसके अलावा दिल्ली में 1,858 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि दिल्ली में अब तक कुल 1,58,586 लोग इस महामारी को हराकर जंग जीते यानी स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी में अभी कुल 16,502 सक्रिय मामले हैं, हालांकि दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 80% से अधिक है, जो कि राहत वाली बात है।

बता दें कि, हाल ही के बीते कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में COVID-19 के मामलों में मामूली बढ़त के बाद केजरीवाल सरकार ने एक्‍शन लेते हुए कोरोना टेस्ट की संख्या दोगुनी करने के आदेश दिए थे। पहले दिल्‍ली में कोरोना टेस्ट की संख्या 20 हज़ार थी, लेकिन इसे डबल करके रोजाना 40 हज़ार टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए थे।

साथ ही कोरोना से ठीक होने के बाद भी यदि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है, तो दिल्ली सरकार उन्हें ऑक्सीमीटर देने और जरूरत पड़ने पर घर पर ही ऑक्सिजन कोन्संट्रेटर का इंतजाम भी करने की बात कही थी।

देश में कोरोना के कुल मामले :

अगर देश में कोरोना के अब तक के कुल मामलों की बात करें, तो भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले की संख्या 37,69,529 हो गई है, जबकि 66,333 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT