AAP को एक और झटका, Delhi Government में मंत्री Raaj Kumar Anand ने दिया इस्तीफा
AAP को एक और झटका, Delhi Government में मंत्री Raaj Kumar Anand ने दिया इस्तीफा Raj Express
दिल्ली

AAP को एक और झटका, Delhi Government में मंत्री Raaj Kumar Anand ने दिया इस्तीफा

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • 2020 में पटेल नगर सीट से बने थे विधायक।

  • आम आदमी पार्टी को बताया दलित विरोधी।

  • पिछले साल ठिकानों पर पड़े थे ED के छापे।

Raaj Kumar Anand Resign from AAP: नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) ने अपने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया है। आज 10 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने इस बात की घोषणा की। राज कुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) ने AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पार्टी और Delhi Government के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आनंद ने कहा- आज बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है, राजनीति तो नहीं बदली पर राजनेता बदल गया। आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था। लेकिन आज यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है। मेरे लिए मंत्री पद पर रहकर इस सरकार में काम करना असहज हो गया है। मैं अब इस पार्टी, इस सरकार और अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि मैं इन भ्रष्ट आचरणों में अपना नाम नहीं जुड़वाना चाहता हूं। 

पटेल नगर सीट से थे विधायक

राज कुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) एक व्यापारी है। 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में उन्होंने पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर आनंद ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश रत्न को भारी मार्जिन से मात दी थी। इसके बाद दिल्ली सरकार में राज कुमार आनंद को समाज कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। पिछले साल उनके घर ED के छापे भी पड़े थे।

आप को बताया दलित विरोधी

इस्तीफा देने के बाद, पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पार्टी को दलित विरोधी बताया। आनंद ने पार्टी पर सिर्फ बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की बात करने, पर उस पर अमल ना करने का आरोप लगाया। आनंद ने कहा- इस पार्टी में दलित विधायक, पार्षद और मंत्री का कोई सम्मान नहीं है। इनके अग्रणी नेताओं और संगठनों में कोई दलित नहीं है। ऐसे हालात में सभी दलित अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं।  

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT