दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज- उपराज्यपाल अनिल बैजल कोविड पॉजिटिव
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज- उपराज्यपाल अनिल बैजल कोविड पॉजिटिव Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज- उपराज्यपाल अनिल बैजल कोविड पॉजिटिव

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के संकटकाल में ऑक्‍सीजन और बेड्स की किल्‍लतों के कारण स्थिति बिगड़ी हुई है। कोरोना वैक्‍सीनेजशन भी जारी है, फिर में राजधानीी मेें कोरोना के रोगियों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है और अब दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

अनिल बैजल ने खुद को किया आइसोलेट :

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस पॉजिटिव के बारे में खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि, कोरोना के हल्के लक्षण हैं और मैं खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्‍होंने उनके संपर्क में आने वालों से अनुरोध है कि, अपनी जांच करवाएं।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट साझा करते हुए- मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मुझे मामूली लक्षण हैं। मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क आए थे उन सब का टेस्ट हो चुका है। मैं दिल्ली के कार्य और हालात अपने निवास से ही मॉनिटर करता रहूंगा।

गौरतलब है कि, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पिछले कुछ दिनों में दिल्‍ली में कोरोना के हालात को लेकर कई बैठकों में हिस्‍सा लिया था। तो वहीं, 19 अप्रैल को लॉकडाउन की घोषणा के पहले दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी उपराज्‍यपाल से भेंट की थी और अब उनका कोविड-19 टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

दिल्‍ली में कोरोना के केस :

बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए केस में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। बीते दिन यानी गुरुवार को ही 24 हजार 235 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 395 मरीजों की इस वायरस के कारण मौत हो गई थी। इसके अलावा दिल्ली में अब तक 11,22,286 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और अब तक 15,772 लोग इस कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT