दिल्‍ली सरकार की चेतावनी पर DMA ने उठाई आवाज
दिल्‍ली सरकार की चेतावनी पर DMA ने उठाई आवाज Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

दिल्‍ली सरकार की चेतावनी पर DMA ने उठाई आवाज- धमकी का किया विरोध

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश में खतरनाक कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना महामारी के कारण बुरी तरह पस्त पड़ रही है। यहां मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अस्‍पतालों के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को लेकर सख्‍त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं, इसी बीच अब दिल्ली सरकार की सख्ती पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने आवाज उठाई है।

केजरीवाल की धमकी बर्दाशत नहीं :

कोविड-19 की महामारी के दौर में दिल्‍ली के हालात और अधिक बिगड़ने की संभावना है, क्‍योंकि अब दिल्ली सरकार और मेडिकल स्टाफ दोनों आमने-सामने आ गए हैं। दिल्ली सरकार के खिलाफ दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) द्वारा उनके अलग-अलग कदमों का विरोध किया गया है, साथ ही DMA का ये कहना भी है कि, जिस तरह अरविंद केजरीवाल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को धमका रहे हैं वह बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

DMA का गंगा राम हॉस्पिटल पर भी किया विरोध :

इसके अलावा DMA द्वारा सर गंगा राम हॉस्पिटल पर दर्ज FIR को लेकर भी कड़ा विरोध किया गया है। DMA ने अपनी प्रतिक्रिया में ये बात भी कही कि, ''हम दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा डॉक्टर्स को दी जा रही चेतावनी और हॉस्पिटलों को दी जा रही धमकी का विरोध करते हैं। सर गंगा राम हॉस्पिटल के खिलाफ दर्ज FIR का भी विरोध किया जाता है। यह पूरे मेडिकल स्टाफ को हतोत्साहित करने जैसा है।''

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन

महामारी एक्ट के तहत सर गंगा राम हॉस्पिटल पर FIR :

जानकारी के लिए ये भी बता दें कि, दिल्ली सरकार द्वारा 'सर गंगा राम हॉस्पिटल' के मेडिकल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ एक्शन लेते हुए महामारी एक्ट के तहत जारी गाइडलाइंस के उल्लंघन किए जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।

इस मामले पर सेंट्रल जिले के राजेंद्र नगर थाने में शुक्रवार शाम को IPC की धारा 188 (सरकारी कर्मचारी के निर्देशों की अवमानना करने) में यह FIR दर्ज हुई है और अस्पताल पर ये आरोप लगाया गया है कि, उसने कोविड-19 के सैंपल लेते समय आरटी पीसीआर ऐप का इस्तेमाल नहीं किया, जबकि सरकार की तरफ से यह जरूरी बताया गया था।

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी अस्पतालों को कोविड-19 बेड की ब्लैक मार्केटिंग करने पर सख्त नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT