Delhi Metro Services Will Be Closed On Sunday
Delhi Metro Services Will Be Closed On Sunday Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

'जनता कर्फ्यू' की अपील के बाद दिल्ली मेट्रो भी बंद

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • देश में 22 मार्च रविवार को, 'जनता कर्फ्यू'

  • जनता कर्फ्यू के तहत DMRC का अहम फैसला

  • 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो सेवाएं रहेंगी बंद

  • यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का एक कदम है: DMRC

  • सरकार दिल्ली में सभी मॉलों को करेगी बंद

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना वायरस के संकट के कारण देशों के कई शहरों में बंद जैसे हालात हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी रविवार, 20 मार्च को देशवासियों से 'जनता कर्फ्यू' की अपील है, जिसका असर जनता में सकरात्मक रुप से देखने को मिल रहा है व सभी पालन करते नजर आ हैं। मोदी जी द्वारा किए गए ऐलान के बाद अब दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने अहम कदम उठाया है।

दरअसल, डीएमआरसी ने 'जनता कर्फ्यू' के तहत यह फैसला लिया है कि, रविवार, 20 मार्च को दिल्ली मेट्रो बंद रहेगी।

दिल्ली मेट्रो सेवा का परिचालन बंद :

कोरोना वायरस से सावधानी और जनता कर्फ्यू के मद्देनजर पहली बार दिल्ली मेट्रो की सेवा का परिचालन पूरे एक दिन के लिए बंद रहेगा। इस बारे में DMRC ने हाल ही में आज शुक्रवार (20 मार्च) को इसकी जानकारी दी। बता दें कि, इतिहास में कभी भी ऐसा मौका नहीं आया कि, दिल्‍ली मेट्रो को बंद करने की नौबत आई हो, लेकिन कोरोना इफेक्‍ट के कारण यह निर्णय लिया गया है, क्‍योंकि हम स्‍वस्‍थ तो जग स्‍वस्‍थ।

मेट्रो सेवा परिचालन बंद का कदम क्‍यों उठाया गया इस पर DMRC की विज्ञप्ति का कहना है कि, ''इस कदम का उद्देश्य लोगों को घरों में ही रहने के लिए प्रोत्साहित करना है, क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है। यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का एक कदम है।"

क्या है जनता कर्फ्यू :

दरअसल, जनता के लिए जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू 'जनता कर्फ्यू' कहलाता है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए इस रविवार 22 मार्च 2020 को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक सभी देश वासियों को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की है। बता दें कि, इन दिनों देश कोरोना वायरस के स्‍टेज-2 से गुजर रहा है, इस लिहाज से सभी को सावधान रहने की जरूरत है।

CM केजरीवाल ने ट्वीट किया :

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सभी मॉल (किराना, फार्मेसी और सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं।”

कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में सभी गैर-जरूरी सेवाओं को भी बंद कर दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT