Delhi Namaz Viral Video
Delhi Namaz Viral Video Raj Express
दिल्ली

Delhi Namaz Viral Video : सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिसकर्मी ने मारी लातें, किया निलंबित

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • लातें मारने का वीडियो वायरल होने के बाद SI सस्पेंड।

  • पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता किए जाने पर स्थानीय लोगों ने की सड़कें जाम।

Sub Inspector Suspended : दिल्ली। इंद्रलोक इलाके में सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे नमाजियों को लात मारने वाले सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector Suspended) को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मी पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है।बिगड़ते माहौल के बीच इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालांकि अब स्थिति वहां सामान्य हो गई है। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित नजर आए और भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने दिल्ली पुलिस खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

इस घटना को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, जब सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है तो इमरान प्रतापगढ़ी ने फिर पोस्ट किया है। इस बार उन्होंने पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। राज्यसभा सांसद प्रतापगढ़ी ने 'एक्स' पर लिखा, ''इंद्रलोक दिल्ली में नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन सवाल अब भी वही है कि एैसा पुलिसकर्मी जिनका सांप्रदायिक चेहरा कैमरे में कैद है उस पर सुसंगत धाराओं में FIR कब दर्ज होगी ?? दिल्ली पुलिस आप तो राजधानी की पुलिस हैं, आपको तो बड़ी लकीर खींचनी चाहिए''

इस घटना को लेकर डिप्टी पुलिस कमिश्नर (उत्तर) एमके मीणा ने कहा, वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिख रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहां (इंद्रलोक) स्थिति सामान्य हो गई है. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हमने मैसेज पहुंचाया है कि इलाके की कानून-व्यवस्था को मैंटेन करना है. ट्रैफिक खुल चुका है, लोगों को समझाया जा रहा है।

Delhi Namaz Viral Video

दरअसल, शुक्रवार को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास दोपहर करीब दो बजे 'असर की नमाज' अदा कर रहे लोगों को अचानक पीछे से आकर एक पुलिस कर्मी लातें मारने लगता है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है। पुलिस कर्मी की इस हरकत पर स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर जाते है। सड़कें जाम कर लेते और सम्बंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते है। इस पर डीसीपी मीणा ने प्रदर्शनकारियों से भी मुलाकात की थी और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने रास्ता छोड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT