नूपुर, ओवैसी, नरसिंहानंद समेत इन 9 लोगों पर केस दर्ज
नूपुर, ओवैसी, नरसिंहानंद समेत इन 9 लोगों पर केस दर्ज Social Media
दिल्ली

नफरती बयानों पर पुलिस का एक्‍शन- नूपुर, ओवैसी, नरसिंहानंद समेत इन 9 लोगों पर केस दर्ज

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश की राजनीति में नेताओं के बयानबाजी का दौर जारी रहता है और इस दौरान कभी कभार कुछ नेता विवादित टिप्पणी दे देते हैं, जिसके चलते उन पर केस तक दर्ज हो जाता है। इसी तरह आज गुरूवार को नफरती बयानों को लेकर भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा, आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती के अलावा 9 ओर लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक्‍शन लेते हुए उन पर केस दर्ज किया है।

इन 9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला :

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नूपुर शर्मा, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुल रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, इन सभी लोगों पर अलग-अलग धर्म के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर माहौल खराब करने का आरोप है।

प्राथमिकी अलग-अलग धर्मों के लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जांच को तेजी से आगे बढ़ाने में जुटी है।
दिल्ली पुलिस आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा

बता दें कि, नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद विवाद इतना अधिक बढ़ गया था कि, अरब देशों तक ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बीते रविवार को अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नेता नवीन जिंदल को समुदाय विशेष के खिलाफ कथित भड़काऊ टिप्पणी के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। तो वहीं, पार्टी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा द्वारा उनकी टिप्णणी को लेकर माफी भी मांगी गई थी।

  • तो वहीं, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा एक धर्म विशेष की धार्मिक पुस्तकें लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद जाने की बात कही, उनके इस कथित तौर पर नफरत भरे संदेश फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

  • इसके अलावा भड़काऊ बयानों को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज की गई 2 एफआईआर में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है, जिसके चलते उन पर भी केस दर्ज किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT