School Bus-Cluster Bus Accident
School Bus-Cluster Bus Accident Social Media
दिल्ली

स्कूल बस और क्लस्टर बस की जोरदार टक्कर, कई स्‍कूली बच्चे घायल

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली के नारायणा में सड़क हादसा

  • स्कूल बस और क्लस्टर बस की टक्कर

  • इस सड़क हादसे में 6 स्कूली बच्चे घायल

  • राजेन्द्र नगर सलवान पब्लिक स्कूल बस में 27 बच्चे थे सवार

राज एक्‍सप्रेस। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के नारायणा में आज गुरुवार को सुबह-सुबह बच्चों को ले जा रही स्कूल बस की डीटीसी की क्लस्टर बस से टक्कर (School Bus-Cluster Bus Accident) होने की खबर सामने आई है।

कैसे हुआ हादसा :

बताया जा रहा है कि, यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल की बस यूटर्न ले रही थी, इसी दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डीटीसी की क्लस्टर बस ने टक्कर मार दी। यह सड़क हादसा सुबह 7 बजकर 10 मिनट के आस-पास हुआ है।

इस हादसे में स्कूली छात्र घायल :

बताया जा रहा है कि, इस सड़क हादसे के कारण 6 स्कूली छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत ही स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीक के कपूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल सभी छात्र खतरे से बाहर हैं। राजेंद्र नगर स्थित सलवान पब्लिक स्कूल की इस बस में 6वीं से लेकर 12वीं तक के लगभग 27 छात्र मौजूद थे।

वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. इंदु खेत्रपाल ने बताया कि, घायल 6 बच्चों में से 5 को फर्स्ट एड के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं एक बच्चा हॉस्पिटल में है, क्योंकि उसे फ्रैक्चर हुआ है।

दोनों बसों के ड्राइवर हिरासत में :

इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने दोनों बसों के ड्राइवरों को भी हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच की जा रही है। जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, इस हादसे की जांच नारायणा पुलिस थाने के एएसआई सुशील कुमार को सौंपी गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT