Delhi Weather
Delhi Weather Social Media
दिल्ली

मौसम पल-पल ले रहा करवट, दिल्‍ली में फिर लुढ़का पारा-विजिबिलिटी कम

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली में 7.4 सेल्सियस तापमान दर्ज

  • दिल्ली-NCR में घना कोहरा, बढ़ी ठंड

  • विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम

  • 22 ट्रेनें और 30 फ्लाइट्स प्रभावित

  • बर्फबारी के कारण हवाएं काफी सर्द

राज एक्‍सप्रेस। इन दिनों मौसम पल-पल करवट ले रहा है, मौसम के मूड का पता ही नहीं चल रहा, कभी कड़ाके की ठंड, तो कभी चारों ओर घने कोहरे की धुंध। सर्द हवाओं के कारण सामान्‍य जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी से देश की राजधानी दिल्ली में एक फिर से तेज हवा के चलते तापमान (Delhi Weather) में गिरावट देखी गई है।

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ी ठंड :

पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश व हिमपात का असर उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में देखा गया। दिल्ली-एनसीआर में फिर से ठंड बढ़ गई है, साथ ही कोहरे का जबरदस्त कहर भी है और आज सुबह तकरीबन सवा 6 बजे दिल्ली में 7.4 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, वहीं विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम के करीब पहुंच गई है।

ट्रेन-फ्लाइट्स प्रभावित :

इसके अलावा दिल्ली से आने वाली ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं और 30 फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं। कोहरे के कारण 22 ट्रेन फिलहाल लेट हैं, जिसमें अमृतसर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, पांच उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है। विभिन्‍न एयरलाइंस कंपनियों ने खारब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

कम विजिबिलिटी का यातायात पर असर :

इस मौसम में छाए घने कोहरे व विजिबिलिटी कम होने से यातायात पर काफी असर देखने को मिल रहा है, लोगों को सड़कों पर गाड़ियां चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। चालकों को वाहन चलाते वक्‍त काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT