Donald Trump India Visit Second Day
Donald Trump India Visit Second Day Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

ट्रम्‍प-मोदी के दूसरे दिन का अजेंडा-स्‍वागत के बाद कूटनीति की बारी

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का आज भारत दौरे का दूसरा दिन

  • डॉनल्ड ट्रम्प का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत

  • US राष्ट्रपति को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'

  • महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे ट्रम्प व मेलानिया

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजघाट पर लगाया पौधा

राज एक्‍सप्रेस। दो दिनों के लिए भारत दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उनका परिवार अहमदाबाद में भव्‍य स्‍वागत-सत्‍कार के बाद अब आज 25 फरवरी को उनके दौरे के दूसरे व आखिरी दिन दिल्ली में रहेंगे और अब कूटनीति की बारी है। दोनों दोस्‍तों (मोदी-ट्रम्‍प) के बीच अजेंडा का कारोबार और डील पर बात होंगी, हालांकि इससे पहले डॉनल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत :

भारत के खास मेहमान होने के कारण US राष्ट्रपति का 'राष्ट्रपति भवन' में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने यहां उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद उन्हें तीनों सेनाओं ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया, साथ ही 21 तोपों की सलामी दी। राष्ट्रपति भवन में इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ग्रुप फोटो खिंचवाई।

राजघाट पहुंचे ट्रम्प और उनकी पत्नी :

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, इस वक्‍त केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उनके साथ मौजूद रहे। राजघाट पर ट्रम्प और उनकी पत्‍नी ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति और मेलानिया ट्रम्प ने यहां राजघाट पर एक पौधा भी लगाया।

राजघाट की विजिटर बुक पर ट्रम्प का संदेश :

इस दौरान राजघाट की विजिटर बुक पर US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने संदेश में लिखा- ''अमेरिकी लोग महान महात्मा गांधी की संप्रभु और अद्भुत भारत के साथ दृढ़ता से खड़े हैं।''

राजघाट के विजिटर बुक पर संदेश लिखते हुए डॉनल्ड ट्रम्प और मेलानिया

दिल्ली के सरकारी स्कूल पहुंचीं मेलानिया

यहां एक तरफ US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने हैदराबाद हाउस पहुंचे, तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्‍प आज भारत की अपनी यात्रा के तहत दिल्ली के सरकारी स्कूल 'सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी' पहुंची, यहां मेलानिया को स्कूली बच्चों ने टीका लगाकर स्वागत किया। अब वे स्कूली बच्चों से मुलाकात करेंगी और हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT