G20 वृक्षारोपण समारोह को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया संबोधित
G20 वृक्षारोपण समारोह को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया संबोधित Raj Express
दिल्ली

दिल्ली: नेहरू पार्क में G20 वृक्षारोपण समारोह को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया संबोधित

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली के नेहरू पार्क में G20 वृक्षारोपण समारोह

  • G20 वृक्षारोपण समारोह को एस जयशंकर ने किया संबोधित

  • G20 अधिकांश लोगों की अपेक्षा से कहीं बेहतर रहा: जयशंकर

दिल्‍ली, भारत। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेहरू पार्क में G20 वृक्षारोपण समारोह में शामिल हुए और उन्‍होंने समारोह को संबोधित किया।

G20 मजबूत स्थिति और गहरे मतभेदों को दूर कर सकता है :

दिल्ली के नेहरू पार्क में G20 वृक्षारोपण समारोह में को संबोधित कर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा, "लगभग 3 सप्ताह पहले मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क में था। G20 काफी हद तक बातचीत का विषय था। बहुत से लोग अभी भी आश्चर्यचकित थे कि G20 मजबूत स्थिति और गहरे मतभेदों को दूर कर सकता है।''

G20 ने वास्तव में महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहुत ठोस रूप से काम किया :

कई अन्य देशों ने भी G20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता पर विशेष संतुष्टि व्यक्त की। लेकिन कुल मिलाकर वैश्विक कूटनीति में यह भावना थी कि इस G20 ने वास्तव में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहुत ठोस रूप से काम किया है। यह G20 अधिकांश लोगों की अपेक्षा से कहीं बेहतर रहा।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

आगे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यह भी कहा कि, आज हमारे पास संतुष्ट होने के दो कारण हैं। एक तो अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बहुत कठिन समय में वैश्विक कूटनीति की समग्रता में, वास्तव में जी20 वैश्विक नेतृत्व के सकारात्मक पक्ष में एक बड़ा प्लस था। वहीं, दूसरा इसने एक ऐसा देश बनाया है, जो आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो कई मायनों में बहुत तेजी से वैश्वीकरण कर रहा है। इसने इस समाज को बाकी दुनिया से कहीं अधिक जोड़ा है।'

तो वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जी20 वृक्षारोपण समारोह को संबोधित कर कहा कि, 'चाणक्यपुरी में रहते हुए, जब आपके महामहिम इन पेड़ों को आपके आसपास के क्षेत्र में बढ़ते हुए देखेंगे तो आपके उत्तराधिकारी इन पेड़ों को अपनी पूरी महिमा के साथ बढ़ते हुए देखेंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT