भूकंप से थर्राया दिल्ली: भारी संख्या में लोग आए बाहर-टूटा लॉकडाउन
भूकंप से थर्राया दिल्ली: भारी संख्या में लोग आए बाहर-टूटा लॉकडाउन Social Media
दिल्ली

भूकंप से थर्राया दिल्ली: भारी संख्या में लोग आए बाहर-टूटा लॉकडाउन

Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। इन दिनों खतरनाक कोरोना वायरस की दहशत के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं, इसी बीच पथराव, हमले जैसी घटनाओं के बाद अब भूकंप के झटकों के कारण दहशत का माहौल बन गया है।

आज शाम को भूकंप के झटके :

हाल ही में यह खबर दिल्ली- से सामने आई है, जी हां! यहां पर आज रविवार शाम के वक्त 5:50 बजे के करीब दिल्ली- एनसीआर भूकंप के झटकों से थर्राया है। यहाँ भूकंप के झटके हल्के महसूस हुए हैं और कुछ सेंकड तक धरती कांपती रही।

भूकंप से लॉकडाउन का हुआ उल्लंघन :

कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के बीच जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो भारी संख्या में लोग दहशत से अपने घरों से बाहर निकलते हुए देखे गए। भूकंप के कारण लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ है।

भूकंप रिएक्टेर स्केल की तीव्रता :

बताया जा रहा है कि, भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में महसूस किए गए हैं। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र पूर्वी दिल्ली था एवं इसके रिएक्टेर स्केल की तीव्रता करीब 3.5 मापी गई है। हालांकि, भूकंप से कहीं भी कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया कि, 6 रिएक्टर स्केल के ऊपर तीव्रता होती है, तो वह ज्यादा खतरनाक माना जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT