Earthquake in Delhi-NCR
Earthquake in Delhi-NCR Social Media
दिल्ली

दिल्ली-NCR में महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्‍ली। जहां पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। भारत उन देशों में दिल्ली-NCR भी शामिल है जहां कोरोना का प्रकोप बड़े स्तर पर फैल रहा है। एक तरफ दिल्ली-NCR के रहवासी कोरोना की जंग लड़ रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ आए दिन आ रहा भूकंप उनकी मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ा रहा है। दरअसल, दिल्ली में आज एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, यह बहुत ही हल्के झटके थे। बता दें, दिल्ली से 29 मई को भी भूकंप झटके महसूस होने की खबर सामने आई थी।

भूकंप की तीव्रता :

बताते चलें, अब दिल्‍ली में भूकंप के झटके हर कभी महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप के यह झटके यहां आज रात (3 जून) 10 बजकर 42 मिनट पर महसूस किये गए है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, पिछले महीने में भी कई बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गयी। भूकंप के केंद्र की सतह से 4 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप का केन्द्र गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के 19 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी।

अब तक भूकंप का शिकार हुए क्षेत्र :

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-NCR में कुछ दिनों के अंतर पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। पिछले दिनों से अब तक दिल्ली-NCR के अलावा उससे लगे क्षेत्रों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाके भूकंप के झटकों शिकार हुए हैं। वहीं, इस बार यह भूकंप गौतमबुद्ध नगर में महसूस किया गया है। हालांकि, अभी तक भूकंप से हुए नुकसान से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT