Rani Jhansi Road Fire Incident
Rani Jhansi Road Fire Incident  Social Media
दिल्ली

दिल्ली: अनाज मंडी इलाके में आग का तांडव, जिंदा जले कई लोग

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स:

  • राजधानी के मंडी इलाके में भीषण आग

  • इस घटना में 50 लोगों का रेस्क्यू

  • मौके पर पहुंची दमकल की 30 गाड़ियां

  • आग के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी

  • घायलों को अस्पताल ले जाने में एंबुलेंस की 70 गाड़ियां जुटी

राज एक्‍सप्रेेेस। राजधानी दिल्‍ली में आज रविवार को आग में भीषण आग के ताडंव मचे जाने की खबर सामने आ रही हैं कि, यहां रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में भीषण आग (Rani Jhansi Road Fire Incident) लगी है। इस भयानक घटना के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हैं।

31 की मौत, कई लोग गंभीर घायल :

इस आग की घटना में अभी तक 31 लोगों की मौत होने की सूचना है, वहीं आग के कहर से कई लोगों को निकालकर यानी सभी घायलों को आरएमएल, एलएनजेपी, हिंदू राव और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। एलएनजेपी, हिंदू राव और राएमएल अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है।

Rani Jhansi Road Fire Incident

भीषण आग बुझाने की कोशिश :

आग की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्‍थल पर दमकल विभाग की 30 गाड़ियां पहुंची, यहां बिना किसी देरी के जल्‍द ही भीषण आग को बुझाने की कोशिश की गई, हालांकि इलाके में लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है, राहत अभियान जारी है। उधर, दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी मौके पर पहुंची।

प्राप्‍त हुई जानकारी के अनुसार, अभी तक इस घटना में लगभग 50 फीसदी से भी अधिक लोग इस आग की लपटों में आकर जिंदा जले जाने की सूचना है, इनमें 15 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इसके अलावा सभी घायलों को एक नहीं बल्कि 4 अलग-अलग हॉस्पिटल में एडमिट कराया हैं, एंबुलेंस की 70 गाड़ियां घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बेहद भीषण आग पर किया ट्वीट-

कब हुई यह घटना :

दरअसल, दिल्‍ली के अनाज मंडी में एक तीन मंजिला बेकरी है, यहां सबसे ऊपर वाली मंजिल में आग लगी थी और धीरे-धीरे आग ने पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। हालांकि, आग कैसे लगी है अभी तक यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो, ऐसी अंशका जताई जा रही है। वहीं राहतकर्मी आग की इमारत में फंसे लोगों को बचाने में जुटे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT