Kirari Area Cloth Godown Fire
Kirari Area Cloth Godown Fire Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

दिल्‍ली में आग ने फिर मचाया कोहराम, जिंदा जले 9 लोग

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। राजधानी दिल्‍ली में व्यावसायिक ठिकानों पर लगातार भयंकर आग की घटनाओं ने कोहराम मचा रखा है। उत्तर-पश्चिम जिले के किराड़ी क्षेत्र में एक बार फिर अग्निकांड का तीसरा मामला सामने आया है, यहां रविवार देर रात 12:30 बजे एक कपड़ा गोदाम (Kirari Area Cloth Godown Fire) में आग लगी है।

आग की घटना में 9 लोगों की मौत :

दिल्ली के किराड़ी इलाके में हुई आग की इस घटना में तीन बच्चों समेत 9 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई, इसके अलावा इस आग में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां :

दिल्ली के किराड़ी इलाके में जैसे ही आग की सूचना रात करीब 12:30 बजे दमकल विभाग को मिली, तो तुरंत ही 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुटीं व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 3.50 बजे आग पर काबू पाया। यह कपड़ा गोदाम उस इलाके की एक तंग गली में है जिसके कारण अग्निशमन विभाग को आग बुझाने में काफी दिक्‍कतें हुईं।

क्‍या है आग लगने की वजह :

फिलहाल, अभी तक तो ऐसी जानकारी नहीं मिली है कि, आग कैसे लगी व आग लगने की वजह क्‍या है? इसकी जांच की जा रही है। वहीं, एक अधिकारी द्वारा यह बताया जा रहा है कि, इमारत की दूसरी मंजिल पर सिलेंडर विस्फोट हुआ था, जिससे इमारत का आंशिक हिस्सा गिर गया।

अग्निशमन सूत्रों ने सोमवार को बताया कि, जब आग लगी उस वक्‍त लोग गोदाम में सो रहे थे। इमारत की पहली मंजिल पर कपड़ा गोदाम है और दूसरी व तीसरी मंजिल पर लोग रहते हैं।

बताते चलें कि, इस माह यह तीसरा बड़ा अग्निकांड है, सबसे पहले 8 दिसंबर को दिल्‍ली की अनाज मंडी में भीषण आग ने तांडव मचाया था, इस हादसे में 43 लोगों की मौत भी हो गई थी। वहीं, दिल्ली के मुंडका इलाके में दूसरा अग्निकांड का मामला 14 दिसंबर को हुुुुआ था, यहां 'मुंडका इलाके' में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

दिल्ली : हफ्ते भर में दूसरी बार आग ने मचाया कोहराम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT