दिल्ली के लोधी रोड इलाके में CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में भभकी आग
दिल्ली के लोधी रोड इलाके में CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में भभकी आग Social Media
दिल्ली

दिल्ली के लोधी रोड इलाके में CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में भभकी आग

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देशभर से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ ही रही हैं। अब देश की राजधानी दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई बिल्डिंग में भीषण आग भभके जाने की घटना हुई है।

सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग :

बताया जा रहा है कि, लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई बिल्डिंग में जो आग की घटना सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में हुई। तो वहीं, आग लगने की घटना के दौरान हड़कंप मच गया, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची हैं एवं दमकल के कर्मचारियों ने आग पर कंट्रोल करने की कोशिश में जुटे।

आग पर काबू पा लिया गया :

घटनास्‍थल पर दिल्‍ली पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं। तो वहीं, दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगते ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। इस दौरान आग की घटना के बारे में दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिविजनल ऑफिसर एस.के. दुआ ने जानकारी देते हुए बताया है कि, आग पर काबू पा लिया गया है।

कैसे लगी आग :

मिली जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर सीबीआई बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी मिली थी। दरअसल, सीबीआई के हेडक्वार्टर में तमाम तरह के बेहद जरूरी और गोपनीय दस्तावेज मौजूद रहते हैं, ऐसे में यहां आग की छोटी सी घटना भी काफी बड़ी हो जाती है। हालांकि, यहां आग की घटना कैसे हुई, सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में आग कैसे लगी, फिलहाल इसके कारणों के बारे में अभी कुछ मालूम नहीं चल पाया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT