Gautam Gambhir Will Not Contest Lok Sabha Elections 2024
Gautam Gambhir Will Not Contest Lok Sabha Elections 2024 Raj Express
दिल्ली

Gautam Gambhir : लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे गौतम गंभीर, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की अपील

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • जनता की सेवा का अवसर देने के लिए पार्टी का किया धन्यवाद।

  • भारतीय जनता पार्टी से नहीं दिया है गौतम गंभीर ने इस्तीफा।

  • गौतम गंभीर राजनीति छोड़ क्रिकेट पर करेंगे फोकस।

Gautam Gambhir Will Not Contest Lok Sabha Elections 2024 : नई दिल्ली। बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की है कि, उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त कर दिया जाए। गौतम गंभीर दिल्ली पूर्व से सांसद हैं। गौतम गंभीर ने इस बारे में एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है।इस तरह अब गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा नहीं दिया है।

क्या है कारण :

सांसद गौतम गंभीर ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने की अपील की ताकि वे क्रिकेट पर फोकस कर सकें। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, मैंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि, मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का अवसर देने के लिए। जय हिन्द!

गौतम गंभीर दिल्ली पूर्व से सांसद हैं। वे टी - 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। गौतम गंभीर फिलहाल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT