दविंदर संग पकड़े गए आतंकी की 26 से पहले हमले की साजिश
दविंदर संग पकड़े गए आतंकी की 26 से पहले हमले की साजिश Social Media
दिल्ली

DIA खुलासा: दविंदर संग पकड़े गए आतंकी की 26 से पहले हमले की साजिश

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार हिजबुल आतंकी का DIA में खुलासा

  • 26 जनवरी से पहले बड़े आतंकी हमले की योजना

  • हिजबुल के ये आतंकी जडूरा में करने वाला था आतंकी हमला

  • पुलवामा के नीवा-पखेरपोरा सड़क पर आईईडी बिछाने की योजना

राज एक्‍सप्रेस। जम्‍मू-कश्‍मीर में दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार DSP दविंदर सिंह की हैरान कर देने वाली असलियत धीरे-धीरे सामने आ रही है। वर्दी की आड़ में आतंकियों का साथ देने वाले निलंबित DSP व उसके साथ पकड़े गए हिजबुल आतंकी को लेकर अब हाल ही में एक ओर चौंका देने वाला बड़ा खुलासा हुआ है एवं इस बात की जानकारी पिछले सप्ताह सुरक्षा एजेंसियों द्वारा साझा किए गए इनपुट के आधार पर रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) ने दी है।

क्‍या है यह बड़ा खुलासा?

दरअसल, दविंदर सिंह के साथ पकड़ा गया, हिजबुल का आंतकी पुलवामा में विस्फोटक पहुंचाने की फिराक में था और उसके ग्रुप ने 26 जनवरी को मनाएं जाने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस से पहले बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने का षड़यंत्र रचा था।

जडूरा में करने वाले थे आतंकी हमला :

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का चीफ नवीद बाबू अपने साथियों तक विस्फोटक पहुंचाने वाला था, इसके बाद हिजबुल के ये आतंकी जडूरा में आतंकी हमला करने की योजना बनाए हुए थे और पुलवामा के पास नीवा-पखेरपोरा सड़क पर आईईडी बिछाने की योजना थी। प्राप्‍त इनपुट के मुताबिक यह भी बताया गया है कि, हिजबुल मुजाहिद्दीन का चीफ नवीद बाबू को आतंकियों की भर्ती करने वाला मास्टर बताया जा रहा है और वह आईईडी का एक्सपर्ट है।

बताते चलें कि, दक्षिण कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ गाड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी दविंदर सिंह भी मौजूद थे, जिन्‍हें गिरफ्तार किया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT