सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा CM अरविंद केजरीवाल का संदेश
सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा CM अरविंद केजरीवाल का संदेश Raj Express
दिल्ली

मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा - सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा CM अरविंद केजरीवाल का संदेश

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं सीएम केजरीवाल।

  • उत्पाद शुल्क नीति मामले में जांच कर रही है ईडी।

Sunita Kejriwal read the message of CM Arvind Kejriwal : नई दिल्ली। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा। यह बात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो बयान जारी कर कही है। वीडियो मैसेज जारी कर सुनीता केजरीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखा गया पत्र पढ़ा। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में सीएम केजरीवाल को कोर्ट ने 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेजा है।

सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि, 'भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा...दिल्ली में महिलाएं सोच रहीं होंगी कि, केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं क्या पता उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे या नहीं। मैं उनसे अपील करता हूं कि, वे अपने भाई और बेटे पर भरोसा करें। ऐसी कोई जेल नहीं है जो मुझे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा।'

सुनीता केजरीवाल ने सीएम का संदेश आगे पढ़ते हुए कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी (आप) के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि, मेरे जेल जाने से समाज कल्याण और जन कल्याण का काम नहीं रुकना चाहिए। इससे बीजेपी वालों से नफरत मत करो। वे हमारे भाई-बहन हैं। मैं जल्द वापस आऊंगा।"

यह भी पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT