देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन
देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन  Raj Express
दिल्ली

देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन कर बोले PM मोदी- आने वाला भविष्‍य एकदम अलग होगा

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • PM मोदी ने देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन किया

  • आने वाला भविष्‍य एकदम अलग होगा, देश में 5जी का तेजी से विस्‍तार हो रहा: PM

  • PM मोदी ने बताया- मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में हम नंबर 43 पर हैं

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज शुक्रवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के दौरान देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन कर बड़ी सौगात दी है।

100 नई 5G लैब के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, इंडिया मोबाइल कांग्रेस के इस 7वें संस्करण में आप सबके बीच आना, अपने आप में एक सुखद अनुभव है। 21वीं सदी की तेजी से बदलती हुई दुनिया में ये आयोजन करोड़ों लोगों का भाग्य बदलने की क्षमता रखता है। एक समय था जब हम भविष्य की बात करते थे, तो उसका अर्थ अगला दशक, 20-30 साल का समय या फिर अगली शताब्दी होता था। लेकिन आज हर दिन टेक्नोलॉजी में तेजी से होते परिवर्तन के कारण हम कहते हैं कि The Future is Here & Now.

अभी कुछ देर पहले मैंने यहां प्रदर्शनी में लगे कुछ स्टॉल्स देखे। इस प्रदर्शनी में मैंने उसी भविष्य की झलक देखी। टेलीकॉम हो, टेक्नोलॉजी हो कनेक्टिविटी हो, 6G हो, AI हो, साइबर सिक्योरिटी हो, सेमीकंडक्टर हो, ड्रोन या स्पेस सेक्टर हो या फिर दूसरे सेक्टर्स, आने वाला समय बिल्कुल ही अलग होने जा रहा है। ये हम सभी के लिए खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है, हमारी Tech Revolution को लीड कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आगे उन्‍होंने कहा- आने वाला भविष्‍य एकदम अलग होगा। देश में 5जी का तेजी से विस्‍तार हो रहा है। मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में हम नंबर 43 पर हैं। हमारे कालखंड में 4G का बेदाग विस्तार हुआ और अब हम 6G के लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं. कार्यक्रम में मुकेश अंबानी और आदित्‍य बिलड़ा भी मौजूद रहे।

  • एक समय था जब भविष्य की बात का मतलब अगले दशक, 20-30 साल या अगली सदी की बात होता था, लेकिन आज, प्रौद्योगिकी में तेजी से बदलाव ने भविष्य के अर्थ को बदल दिया है। अब हम कहते हैं, 'भविष्य यहाँ है, और अभी है'! आज यहां प्रदर्शनी देखकर उस भविष्य की झलक दिखी। चाहे टेलीकॉम हो, टेक्नोलॉजी हो, कनेक्टिविटी हो, 6G, AI, साइबर सिक्योरिटी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन या स्पेस सेक्टर, गहरे समुद्र या ग्रीन टेक, आने वाला समय बिल्कुल अलग होने वाला है।

  • पिछले वर्ष हम यहां 5G rollout के लिए एकत्र हुए थे। उस ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नजरों से देख रही थी। आखिर भारत में दुनिया का सबसे Fast 5G rollout हुआ था। लेकिन हम उस सफलता के बाद भी रुके नहीं। हमने 5G को भारत के हर नागरिक तक पहुंचाने का काम शुरू किया। यानी हम rollout stage से reach out stage तक पहुंचे।

  • 5G लॉन्च के एक साल के भीतर ही भारत में करीब 4 लाख 5G बेस स्टेशन बन गए हैं। इनसे देश के 97% शहरों और 80% से ज्यादा जनसंख्या को कवर किया जा रहा है। हम न सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

  • देश में कुल 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स के माध्यम से हमने लगभग 75 लाख छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ा है। मुझे यकीन है कि देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में 100 '5G यूज़-केस लैब्स' बहुत उपयोगी साबित होंगी। यह सचमुच हमारी नई पीढ़ी के लिए एक बड़ी पहल है।

  • भारत में विकास का लाभ हर वर्ग, हर क्षेत्र तक पहुंचे, भारत में संसाधनों का सभी को लाभ मिले, सभी को सम्मानजनक जीवन मिले और सभी तक टेक्नोलॉजी का फायदा पहुंचे, इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। मेरे लिए यही सबसे बड़ा सामाजिक न्याय है। नागरिकों के लिए Access to Capital, Access to Resources and Access to Technology हमारी सरकार की प्राथमिकता में है।

  • भारत नेट प्रोजेक्ट ने अब तक करीब 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा है। हमारी अटल टिकरिंग लैब के पीछे भी यही विचार है। 10 हजार लैब्स के जरिए हम करीब 75 लाख बच्चों को cutting edge technology से जोड़ पाए हैं। बीते कुछ वर्षों में भारत की सबसे महत्वपूर्ण success stories में हमारा स्टार्टअप इकोसिस्टम भी एक महत्वपूर्ण स्थान ले चुका है। बहुत कम समय में हमने Unicorns का शतक लगाया है और हम दुनिया के top 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक बने हैं। 2014 से पहले भारत के पास मात्र कुछ सौ स्टार्टअप थे। लेकिन अब ये संख्या 1 लाख के आसपास पहुंच गई है।

  • भारत का सेमीकंडक्टर मिशन सिर्फ अपनी domestic डिमांड ही नहीं, बल्कि दुनिया की जरूरत पूरी करने के मिशन पर आगे बढ़ रहा है। विकासशील देश से विकसित देश होने के सफर को अगर कोई और तेज करता है, तो वो है - Technology.

यह भी पढ़े-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT