JDS ने ज्वाइन की NDA
JDS ने ज्वाइन की NDA Social Media
दिल्ली

JDS ने ज्वाइन की NDA, अमित शाह और एचडी कुमारस्वामी की मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने किया ऐलान

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ज्वाइन किया

  • दिल्ली में एचडी देवेगौड़ा ने अमित शाह से की मुलाकात

  • मुझे खुशी है कि, जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया: जेपी नड्डा

दिल्ली, भारत। लोकसभा चुनाव से पहले आज शुक्रवार को एक बड़ी खबर सामने आई है कि, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ज्वाइन कर ली है। इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में इसका ऐलान किया है।

कुमारस्वामी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की :

दरअसल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, जेडीएस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई है। इसके अलावा जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया ट्विटर एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से गृह मंत्री अमित शाह की मौजदूगी में मुलाकात की। मुझे खुशी है कि, जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया।''

हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण नए इंडिया, मजबूत भारत को और मजबूत करेगा। वहीं एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि गठबंधन हो गया और हम आगे अब सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

तो वहीं, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, औपचारिक तौर पर जेडीएस राजग में शामिल हो गया। हमने प्रारंभिक मुद्दों पर चर्चा की है... हमारी ओर से कोई मांग नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT