EC ने केंद्र सरकार को दिया आदेश
EC ने केंद्र सरकार को दिया आदेश Raj Express
दिल्ली

Lok Sabha Election : EC ने केंद्र सरकार को दिया आदेश, बंद करें व्हाट्सऐप पर 'Viksit Bharat' संदेश भेजना

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • अब Whatsapp पर नहीं आएंगे केंद्र सरकार की उपलब्धि वाले मैसेज।

  • चुनाव आयोग ने आईटी विभाग को भेजा नोटिस।

Viksit Bharat Message : दिल्ली। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने गुरूवार को केंद्र सरकार को विकसित भारत संदेश व्हाट्सऐप करने से मना कर दिया है। चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे विकासशील भारत संदेशों की डिलीवरी तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही मामले पर इलेक्शन कमीशन ने अनुपालन रिपोर्ट तत्काल MeitY से मांगी गई है। निर्वाचन आयोग ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह ‘‘विकसित भारत संपर्क’’ के तहत बड़ी संख्या में व्हाट्सएप संदेश भेजना तुरंत बंद करे। ‘विकसित भारत संपर्क’’ का उद्देश्य सरकार की विभिन्न पहल को लोगों से रूबरू कराना है।

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा आम नागरिकों के व्हाट्सप्प पर एक मैसेज भेज जा रहा था। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से होने वाले लाभ और योजनाओं लाभार्थी से जुड़ें मैसेज भेजे जाते थे। जिसके बाद गुरूवार को आयोग ने वॉट्सऐप पर विकसित भारत मैसेज की डिलीवरी तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही मामले पर मंत्रालय से अनुपालन रिपोर्ट तत्काल मांगी गई है। आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे।

हालांकि, इसके जवाब में आईटी मंत्रालय ने आयोग को सूचित किया कि यद्यपि पत्र आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे, उनमें से कुछ प्रणालीगत और नेटवर्क सीमाओं के कारण संभवतः देरी से लोगों तक पहुंचे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT