लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की Voting शुरू, PM मोदी ने कहा- आपका वोट आपकी आवाज़
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की Voting शुरू, PM मोदी ने कहा- आपका वोट आपकी आवाज़ Raj Express
दिल्ली

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की Voting शुरू, PM मोदी ने कहा- आपका वोट आपकी आवाज़

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • 21 राज्यों की 89 सीट पर दूसरे चरण का मतदान।

  • PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने कहा- अधिक से अधिक करें Voting

Lok Sabha Elections Second Phase Voting : दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है। ऐसे में देश के मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। PM मोदी ने विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर आने के लिए कहा कि,अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण (Lok Sabha Elections Second Phase Voting) की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, पहले मतदान फिर जलपान!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं से कहा कि, आज मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और जम्मू में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (Lok Sabha Elections Second Phase Voting) का मतदान है। मैं इन प्रदेशों के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि एक ऐसी सरकार के लिए ऐतिहासिक मतदान करें, जिसके पास संस्कृति, सुरक्षा, सुशासन व सभी वर्गों के कल्याण का ट्रैक रिकॉर्ड भी हो और विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का विजन भी हो। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT