LPG Price Cut
LPG Price Cut Raj Express
दिल्ली

LPG : LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, नए साल से पहले आई खुशखबरी, 39.50 रुपये गिरावट हुई

Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • कमर्शियल LPG सिलेंडर में 39.50 रुपये की कटौती।

  • दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1757.50 हुई।

  • घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

नई दिल्ली। नए साल से पहले सरकारी तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) द्वारा 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों 39.50 रुपये की कटौती की गई है। नई कीमतें 22 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं। एलपीजी की कीमतों में कटौती से होटल और रेस्तरां जैसी कमर्शियल एलपीजी उपयोगकर्ताओं को राहत मिलेगी।

दरअसल, केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर सस्ता कर दिया है। यह कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 39.50 रुपये की कटौती की है। नई कीमतें आज यानी 22 दिसंबर से लागू हो गई हैं। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इससे पहले दिल्ली में 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी। अब यह कीमत 39.50 रुपये कम हो गई है।19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1757.50 रुपये, कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने यह छूट क्रिसमस और नए साल के पहले ही दे दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT