LPG Cylinder Price Hike
LPG Cylinder Price Hike Raj Express
दिल्ली

LPG Cylinder Price Hike : LPG सिलेंडर हुआ महंगा, दिल्ली से लेकर मुंबई तक बढ़ें दाम

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में 25 रुपये, तो मुंबई में 26 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर।

  • घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं।

LPG Cylinder Price Hike : दिल्ली। 2024 के तीसरे महीने की आज से शुरुआत हो गई। नए महीने के साथ आज से सिलेंडर पर भी नई कीमतें लागू होंगी। जी हाँ दिल्ली से मुंबई तक अब सिलेंडर की कीमतों में एक बार इजाफा देखने को मिला है। आज से दिल्ली में LPG सिलेंडर 25 रुपये, तो वहीं मुंबई में 26 रुपये महंगा हो गया है। IOCL की वेबसाइट पर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं, जो 1 मार्च से लागू हो गए हैं।

IOCL के जारी किये गए नए रेट के अनुसार, दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में कीमत 1749 रुपये होगी। वहीं, कोलकाता में दाम 1911 रुपये हो गया है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है।

OCL के जारी किये गए नए रेट

इससे पहले हुए बदलाव के तहत दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये कर दिया गया था। वहीं कोलकाता में एक सिलेंडर (Kolkata LPG Cylinder Price) 1869.00 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये का कर दिया गया था। मुंबई में पहले जो कॉमर्शियल सिलेंडर 1708 रुपये का मिल रहा था, वो अब 1723 रुपये का हो गया था वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT