मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे Raj Express
दिल्ली

नीरव का मतलब होता है शांत, इतनी सी बात पर सस्पेंड कर दिया: मल्लिकार्जुन खड़गे

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • अधीर रंजन चौधरी के सस्पेंशन का मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान

  • नीरव मोदी का नाम लेने पर हमारे नेता को सस्पेंड कर दिया- मल्लिकार्जुन

  • आज सदन का अंतिम दिन, मेरी विनती है माइक जल्दी बंद न करें- खड़गे

दिल्‍ली, भारत। संसद के मानसून सत्र का आज शुक्रवार (11 अगस्त) को आखिरी दिन है और इस पूरे सत्र के दौरान मणिपुर के मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामे का माहौल देखा गया है और आज भी सत्र में हंगामें का दौर जारी है, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो रही है। इसी बीच लाेकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी के सस्पेंशन का मामले पर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना बयान दिया।

नीरव मोदी का नाम लेने पर हमारे नेता को सस्पेंड कर दिया :

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, नीरव मोदी का नाम लेने पर आपने हमारे नेता को सस्पेंड कर दिया, इतनी सी बात पर सस्पेंड कौन करता है? सदन में बहस के दौरान अगर कोई सदस्य असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करता है तो उसको वहीं पर टोकना चाहिए। उसके शब्दों को लेकर आपत्ति भी जताई जा सकती है, लेकिन आपने लोकसभा में हमारे नेता को सस्पेंड कर दिया। नीरव का मतलब होता है शांत, लेकिन आपने उनको इतनी सी बात पर सस्पेंड कर दिया।

आज सदन का अंतिम दिन है। मेरी विनती है कि आज माइक जल्दी बंद न करें। इस सदन में कई लोगों को निलंबित किया गया है, प्रिविलेज कमेटी को रेफर किया गया। अधीर रंजन चौधरी जी को भी निलंबित किया गया। ऐसा ठीक नहीं है, हमें लोकतंत्र की रक्षा करनी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

तो वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, मैं मोदी जी को मणिपुर के बारे में बोलने के लिए मजबूर करने के लिए कांग्रेस को बधाई देना चाहता हूं। मैंने मोदी जी को कई बार बोलते हुए सुना है, लेकिन कल उनके वाक्य और उच्चारण कहीं और जा रहे थे और उनके चेहरे से लग रहा था कि वे हार रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी का निलंबन संसद में तानाशाही और संख्या का दुरुपयोग है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT