Lok Sabha चुनाव से पहले आखिरी बार 'मन की बात'
Lok Sabha चुनाव से पहले आखिरी बार 'मन की बात' Raj Express
दिल्ली

Lok Sabha चुनाव से पहले आखिरी बार मन की बात, PM Modi बोले - तीन महीने बाद 111वें संस्करण से करेंगे शुरुआत

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • आगामी लोकसभा चुनाव के चलते तीन महीने नहीं होगा मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण।

  • मन की बात के 110 वें संस्करण में महिलाओं, युवा और किसानों पर PM मोदी का फोकस।

PM Modi 'Mann Ki Baat' : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 110 वें संस्करण को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं से लेकर युवाओं तक चर्चा की। देश में महिलाओं द्वारा किये नवाचार के बारे में प्रधानमंत्री ने बात की। उन्होंने बताया कि, लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए यह मन की बात कार्यक्रम का अंतिम संस्करण है। तीन महीने बाद इसकी दोबारा शुरुआत होगी। पीएम ने कहा कि, इससे अच्छा क्या हो सकता है कि, तीन महीने बाद इसकी शुरुआत शुभ अंक 111 से हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति कहा, कुछ ही दिन बाद 8 मार्च को हम ‘महिला दिवस’ मनाएंगे। ये विशेष दिन देश की विकास यात्रा में नारी-शक्ति के योगदान को नमन करने का अवसर होता है। महाकवि भरतियार जी ने कहा है कि, विश्व तभी समृद्ध होगा, जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे। आज भारत की नारी-शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊँचाइयों को छू रही है। कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गाँव में रहने वाली महिलायें भी ड्रोन उड़ाएंगी ! लेकिन आज ये संभव हो रहा है | आज तो गाँव-गाँव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है। हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है।

Digital Gadgets की मदद से वन्य जीवों के साथ तालमेल :

पीएम ने कहा, 'हम सबके जीवन में Technology का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। Mobile Phone, Digital Gadgets हम सबकी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गए हैं लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि Digital Gadgets की मदद से अब वन्य जीवों के साथ तालमेल बिठाने में भी मदद मिल रही है। कुछ दिन बाद, 3 मार्च को ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ है। इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष World Wild Life Day की Theme में Digital Innovation को सर्वोपरि रखा गया है। आपको ये जानकर खुशी होगी कि हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों में वन्य-जीवों के संरक्षण के लिए Technology का खूब उपयोग हो रहा है।

इंसान और बाघों के संघर्ष को कम करने के लिए AI की मदद :

पीएम मोदी आगे ने कहा, महाराष्ट्र के चंद्रपुर के Tiger Reserve में बाघों की संख्या 250 से ज्यादा हो गयी है। चंद्रपुर जिले में इंसान और बाघों के संघर्ष को कम करने के लिए Artificial Intelligence की मदद ली जा रही है। यहाँ गांव और जंगल की सीमा पर कैमरे लगाए गए हैं। जब भी कोई बाघ गांव के करीब आता है तब AI की मदद से स्थानीय लोगों को मोबाईल पर अलर्ट मिल जाता है। आज इस Tiger Reserve के आस-पास के 13 गांवों में इस व्यवस्था से लोगों को बहुत सुविधा हो गयी है और बाघों को भी सुरक्षा मिली है।

First Time Voters से आग्रह :

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की है – ‘मेरा पहला वोट - देश के लिए’ इसके जरिए विशेष रूप से First Time Voters से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया गया है | हमारे युवा-साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे, इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे। मैं भी First Time Voters से आग्रह करूंगा कि वे Record संख्या में वोट करें। 18 का होने के बाद आपको 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का मौका मिल रहा है। यानि ये 18वीं लोकसभा भी युवा आकांक्षा का प्रतीक होगी। आम चुनावों की इस हलचल के बीच, आप, युवा, न केवल, राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा बनिए, बल्कि इस दौरान चर्चा और बहस को लेकर भी जागरूक बने रहिए और याद रखिएगा – ‘मेरा पहला वोट - देश के लिए’।

मन की बात सरकार की परछाई से भी दूर :

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी। ये ‘मन की बात’ की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 Episode में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है। ‘मन की बात’ में, देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है। ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है।

राजनीतिक मर्यादा का पालन :

पीएम ने आगे कहा, राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा। अब जब आपसे ‘मन की बात’ में संवाद होगा तो वो ‘मन की बात’ का 111वाँ Episode होगा। अगली बार ‘मन की बात’ की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा भला क्या होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT