दिल्ली: तुगलकाबाद में आग की लपटे-1500 झुग्गियां जलने से लोग हुए बेघर
दिल्ली: तुगलकाबाद में आग की लपटे-1500 झुग्गियां जलने से लोग हुए बेघर Social Media
दिल्ली

दिल्ली: तुगलकाबाद में आग की लपटे-1500 झुग्गियां जलने से लोग हुए बेघर

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना वायरस की आपदा के बीच आग जैसी घटनाएं काफी सामने आ रही हैं। अब राष्‍ट्रीय राजधनी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बीती रात भयंकर आग की घटना सामने आई है।

झुग्गियां जलने से सैकड़ों लोग बेघर :

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में भीषण आग की लपटे देख अफरा-तफरी मच गई, क्‍योंकि आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही थी। इतना ही नहीं इस आग की लपटे इतनी अधिक बढ़ गई करीब 1500 झुग्गियां भी चपेट में आई और जलकर राख हो गई हैं, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं।

सिलेंडर फटने से फैली तेजी से आग :

बताया गया है कि, आग तुगलकाबाद गांव की झुग्गियों में लगी थी और एक के बाद एक सिलेंडर फटने की वजह से आग भयंकर तरीके से फैली। वहीं, इस भयानक आग की सूचना पाते ही दमकल की 30 गाड़ियां घटनास्‍थल पर रवाना हुईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग के मुताबिक, आग की सूचना रात करीब 12:50 बजे मिली, लेकिन आग देखते ही देखते आग 2 एकड़ इलाके में फैल गई गई थीं

पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में रह रहे सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया, घटना देर रात होने से ज्यादातर लोग सो रहे थे, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आग पर सुबह तड़के करीब 3:40 बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक करीब 1500 झुग्गियां जल चुकीं थीं, फिलहाल सरकार नुकसान का आंकलन कर रही है।

दिल्ली के डीसीपी ने बताया :

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने एएनआई को बताया, "हमें रात के करीब एक बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, आग पर काबू पाने के लिए 18-20 दमकल वाहनों को लगाया गया था, फिलहाल किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। बाद में दमकल को कई और गाड़ियां मंगानी पड़ी, इसके बाद आगू पर काबू पाया जा सका।''

गांव में बड़े पैमाने पर लगी आग :

वहीं, दक्षिणी दिल्ली जोन के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसएस तुली ने कहा कि, तुगलकाबाद गांव में बड़े पैमाने पर लगी आग को बुझाने के लिए करीब 30 फायर टेंडर इलाके में भेजे गए थे, फिलहाल आग अब काबू में है और दमकल के अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT