Narendra Modi Delhi Hunar Haat Visited
Narendra Modi Delhi Hunar Haat Visited Priyanka Sahu - RE
दिल्ली

'हुनर हाट' में PM मोदी को देख हैरान हुए लोग

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • अचानक दिल्‍ली 'हुनर हाट' पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • लगभग 50 मिनट तक 'हुनर हाट' में ठहरे PM मोदी

  • PM मोदी ने खाया लिट्टी-चोखाकुल्हड़ में पी चाय

  • ट्विटर पर #HunarHaat हैशटैग कर रहा ट्रेंड

राज एक्‍सप्रेस। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के राजपथ पर आयोजित 'हुनर हाट' में आज 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट बैठक के बाद अचानक पहुंंचकर सभी को हैरान कर दिया, क्‍योंकि ऐसा पहली बार है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक और पहली बार किसी हुनर हाट में पहुंचे हों। इसी के चलते ट्विटर पर भी #HunarHaat हैशटैग काफी ट्रेंड होता नजर आ रहा है।

मोदी-मोदी के लगे नारे :

'हुनर हाट' में PM मोदी को देखते ही वहां मौजूद अन्‍य आम लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए, तो वहीं कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। PM मोदी ही इस 'हुनर हाट' में लगभग 50 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्‍होंने विभिन्न स्टॉल पर जाकर उत्पादों को देखा और उसकी जानकारी ली।

PM मोदी ने किये फोटो व वीडियो शेयर :

इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर 'हुनर हाट' की कुछ फोटो व वीडियो शेयर की हैं, जो आप यहां देख सकते हैं- प्रधानमंत्री मोदी ने यहां घूमकर कुछ स्टॉल पर जाकर वहां मौजूद कारीगरों, कलाकारों व आम लोगों से बातें कीं।

लिट्टी-चोखा व कुल्हड़ चाय का लिया आनंद :

इस दौरान 'हुनर हाट' में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में बेहद लोकप्रिय 'लिट्टी-चोखा' खाया और इसके बाद 120 रुपये का भुगतान भी किया। इसके साथ ही उन्होंने दो कुल्हड़ चाय भी ली, जिसमें से एक उन्होंने स्वयं ली और दूसरी चाय नकवी को दी। कुल्हड़ चाय के लिए भी PM मोदी ने 40 रुपये का नगद भुगतान किया।

इसके अलावा सोशल मीडिया ट्विटर के #HunarHaat के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्‍वीरें शेयर करते हुए यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

PM मोदी के दौरे को देखते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, हालांकि आम लोगों को उनसे बात करने से नहीं रोका गया। बता दें कि, इस दौरान मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नकवी भी मौजूद थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT