लोकसभा सीटों पर नामांकन शुरू
लोकसभा सीटों पर नामांकन शुरू RE- Zeeshan Mohd
दिल्ली

आज से 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन शुरू, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

  • 102 सीटों में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और MP की 6 सीटें शामिल

  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे

दिल्ली, भारत। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं, उन पर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। आज 20 मार्च से देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, 102 सीटों में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और MP की 6 सीटें शामिल हैं।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च:

राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। वहीं, नॉमिनेशन पेपर्स की स्क्रूटनी 28 मार्च को होगी। जिसके बाद लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

पूरे देश में 7 चरणों में होंगे इलेक्शन :

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। पूरे देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होंगे। दूसरे चरण में 29 अप्रैल को ,तीसरे चरण में 7 मई को ,चौथे चरण में 13 मई को, पांचवे चरण में 20 मई को, छठवें चरण में 25 मई को और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होंगे। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को जायेगी।

किस राज्य में कितने चरण में लोकसभा आम चुनाव 2024 :

इन राज्यों में एक चरण में होंगे मतदान - अरुणाचल प्रदेश, ए एंड एन द्वीप, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, डीडीएन एंड एच, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब , तेलंगाना, उत्तराखंड।

  • इन राज्यों में दो चरण में होंगे मतदान - कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर।

  • इन राज्यों में तीन चरण में होंगे मतदान - छत्तीसगढ़, असम।

  • इन राज्यों में चार चरण में होंगे मतदान - ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड।

  • इन राज्यों में पांच चरण में होंगे मतदान - महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर।

  • इन राज्यों में सात चरण में होंगे मतदान - उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT