दिल्‍ली: कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी से मिली सफलता
दिल्‍ली: कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी से मिली सफलता Twitter Video
दिल्ली

दिल्‍ली: कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी से मिली सफलता

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैश्विक महामारी का संक्रमण ओर अधिक न फैले इसके लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। तो वहीं दूसरी ओर कोविड-19 का इलाज ढूंढकर इसमें सफलता पाने के हर संभव प्रयास हो रहे हैं। इसी बीच कोरोना के इलाज में दिल्ली को एक बड़ी सफलता मिली है एवं ये अच्छी खबर पूरे देश के लिए है।

केजरीवाल ने दी जानकारी :

इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शुक्रवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और कोरोना वायरस के प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआती सफलता के नतीजों पर चर्चा की। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली के डॉक्टरों की लगन और कड़ी मेहनत के कारण ही इस तकनीक (प्लाज्मा थेरेपी) के अच्छे परिणाम सामने आए एवं इससे काफी तेजी से आराम होता दिख रहा है।

प्लाज्मा डोनेट करने की अपील :

इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के खतरे ोसे बीच तो मरीज ठीक हुए उनसे प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की। साथ उन्होंने ये बताया कि, LNJP अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के सफल प्रयोग के बाद इसका ट्रायल बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

ट्रायल के बाद केंद्र से मांगेंगे अनुमति :

दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना है, हमारी सभी ठीक हुए मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील है, ताकि वो किसी आदमी की जान बचा सकें। अभी गंभीर हालत वाले मरीजों पर ही इस थेरेपी का ट्रायल होगा। कुछ और मरीजों पर इसके ट्रायल के बाद दूसरे अस्पतालों में इसे शुरू करने के लिए केंद्र से अनुमति मांगेंगे।

2 मरीज इसके प्रयोग से ICU से बाहर आए। प्लाज्मा दान करने वाले मरीजों को लाने ले जाने का खर्च भी सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बता दें कि डॉ. सरीन (इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर साइंस के डायरेक्टर) की देखरेख में ही प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. सरीन ने भी ठीक हो चुके कोरोना के मरीजों से आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की और कहा कि, सिर्फ कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके मरीज ही प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं।

ठीक हुए मरीज दिखाएं देशभक्ति :

इसके साथ ही दिल्‍ली के केजरीवाल सरकार और डॉक्टर एस के सरीन दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि, कोरोना से ठीक हुए मरीज जो होम क्वारेंटीन में हैं उन्हें अब देशभक्ति दिखानी चाहिए। उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए। CM केजरीवाल ने कहा कि, ठीक हुए मरीजों के पास सरकार की तरफ से फोन जाएगा अगर वे राजी होंगे तो गाड़ी भेजकर उन्हें हॉस्पिटल बुलाया जाएगा, फिर वे प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। डॉक्टर सरीन ने बताया कि, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT