PM मोदी और HM अमित शाह
PM मोदी और HM अमित शाह RE
दिल्ली

PM मोदी और HM अमित शाह ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में की वोट करने की अपील

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

PM मोदी और HM अमित शाह की आज वोटरों से अपील

ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की

विभिन्न भारतीय भाषाओँ में किया ट्वीट

फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए अमित शाह का ख़ास मैसेज

Lok Sabha Election 2024 : आज लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लोकसभा के साथ - साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान शुरू हो चुके है। पहले चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 , उत्तर प्रदेश की 8 , मध्य प्रदेश की 6, असम की 5, उत्तराखंड की 5 और महाराष्ट्र की 5 सीट पर मतदान किया जा रहा है। लोकतंत्र के त्यौहार लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए PM मोदी और HM अमित शाह ने विभिन्न भारतीय भाषाओँ में अपील की है।

पीएम मोदी ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील :

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने इसी मैसेज को विभिन्न भारतीय भाषाओँ में भी ट्वीट किया ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता आज मतदान करने के लिए बाहर आए।

PM मोदी और HM अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने फर्स्ट टाइम वोटर्स (First Time Voters) से की अपील :

गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने ट्विटर एक्स हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि "आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है।"

उन्होंने आगे लिखा "मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो। जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो।"

इसके अलावा गृह मंत्री ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी अपील करते हुए कहा कि "मतदान के दिन, मैं अपने सभी पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील करता हूं। अपने वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनें जो आपको विश्व स्तरीय शिक्षा और बेहतर भविष्य बनाने के अवसर प्रदान करेगी। साथ ही अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को भी मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT