श्रीलंका और मॉरीशस में UPI, RuPay कार्ड सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में PM मोदी
श्रीलंका और मॉरीशस में UPI, RuPay कार्ड सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में PM मोदी  Raj Express
दिल्ली

श्रीलंका और मॉरीशस में UPI, RuPay कार्ड सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में PM मोदी, बढ़ेगा डिजिटल सहयोग

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • श्रीलंका और मॉरीशस में UPI, RuPay कार्ड सेवाओं के लॉन्च में PM मोदी ने भाग लिया

  • PM मोदी ने कहा, भारत अपने विकास को अपने पड़ोसी मित्रों से अलग रखकर नहीं देखता

  • श्रीलंका और मॉरीशस के UPI प्रणाली से जुड़ने से दोनों देशों को लाभ मिलेगा: PM मोदी

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीलंका और मॉरीशस में UPI, RuPay कार्ड सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ भी मौजूद रहे।

PM मोदी ने UPI, RuPay कार्ड सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कहा- इंडियन ओसियन क्षेत्र में तीन मित्र देशों के लिए आज विशेष दिन है। अपने ऐतिहासिक संबंधों को आज हम आधुनिक डिजिटल रूप से जोड़ रहे हैं। ये हमारे लोगों के विकास के लिए हमारे ​कमिटमेंट का प्रमाण है। Fintech connectivity के माध्यम से केवल क्रॉस-बॉर्डर transactions को ही नहीं, क्रॉस बॉर्डर connections को भी बल मिलेगा। भारत का Unified Payments Interface यानी UPI, अब नया दायित्व निभा रहा है- Uniting Partners with India.

भारत में डिजिटल पब्लिक Infrastructure से एक क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। हमारे छोटे से छोटे गांव में छोटे से छोटा व्यापारी भी डिजिटल पेमेंट्स कर रहा है क्योंकि इसमें सुविधा के साथ-साथ स्पीड भी है। भारत की नीति है- Neighbourhood First. हमारा maritime vision है- 'SAGAR', यानी Security And Growth for All in the Region. हमारा लक्ष्य है- पूरे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास। भारत अपने विकास को अपने पड़ोसी मित्रों से अलग रखकर नहीं देखता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • मुझे विश्वास है कि श्रीलंका और मॉरीशस के UPI प्रणाली से जुड़ने से दोनों देशों को भी लाभ मिलेगा। मुझे खुशी है कि एशिया में नेपाल, भूटान, सिंगापुर और Gulf में UAE के बाद अब मॉरीशस से RuPay कार्ड की अफ्रीका में शुरुआत हो रही है। इससे मॉरीशस से भारत आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

  • पिछले 10 वर्षों में हमने दिखाया है कि हर संकट की घड़ी में भारत लगातार अपने पड़ोसी मित्रों के साथ खड़ा रहता है। चाहे आपदा प्राकृतिक हो, हेल्थ संबंधी हो, economic हो या अंतरराष्ट्रीय पटल पर साथ देने की बात हो... भारत first responder रहा है, और आगे भी रहेगा।

  • मुझे विश्वास है कि भारतीय पर्यटक यूपीआई उपलब्धता वाले गंतव्यों को प्राथमिकता देंगे। इस पहल से श्रीलंका और मॉरीशस में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को लाभ होगा।

    इससे हार्ड-करेंसी पर निर्भरता कम होगी। यूपीआई और रुपे कार्ड सुविधाओं के उपयोग से हमारी अपनी मुद्रा में सस्ती दर पर भुगतान संभव हो सकेगा। यह प्रक्षेपण वैश्विक दक्षिण सहयोग का प्रतीक है। हमारे रिश्ते ऐतिहासिक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT