प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भूटान
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भूटान Raj Express
दिल्ली

PM Modi Bhutan Visit : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भूटान, पीएम शेरिंग टोबगे ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भूटान।

  • भूटान के पीएम से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी वार्ता।

  • खराब मौसम के चलते किया था यात्रा को स्थगित।

PM Modi Bhutan Visit : पारो, भूटान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा पर पहुंचे है। इस दौरान उनका स्वागत पारो हवाईअड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने बड़ी गर्मजोशी से किया। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे राजा महामहिम जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मार्च मार्च तक भूटान की यात्रा पर रहेंगे। पहले उनकी यात्रा 21 से 22 मार्च के बीच होनी थी लेकिन खराब मौसम के चलते उनकी यात्रा को स्थगित कर 22 से 23 मार्च को शिफ्ट किया गया है।

भूटान की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के पीएम से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता कर सकते है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पारो विमानतल पर भी विभिन्न की गई थी। रेड कापरेट बिछाया गया था। इसके अलावा पीएम मोदी और भूटानी समकक्ष दाशो शेरिंग तोबगे की तस्वीरें लगी हैं। गौरतलब है कि, इससे पहले भूटानी समकक्ष दाशो शेरिंग तोबगे भी 14-18 मार्च तक भारत दौरे पर आए थे। भूटान पहुंचने से पहले पीएम मोदी के स्वागत में पारो हवाई अड्डे पर तैयारियां की गई हैं।

पीएम मोदी ने भूटान दौरे को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया है। अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी ने लिखा 'मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT