G-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन में PM मोदी
G-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन में PM मोदी  Raj Express
दिल्ली

G-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी- हम G-20 को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • G-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन में PM मोदी

  • G20 ने पूरे विश्व को inclusivity का जो ये संदेश दिया है, वो अभूतपूर्व है: PM मोदी

  • PM मोदी ने कहा, AI के वैश्विक regulation को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को G-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन में टिप्पणी दी।

G-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अविश्वास और चुनौतियों से भरी आज की दुनिया में ये आपसी विश्वास ही है जो हमें बांधता है, एक दूसरे से जोड़ता है। इस एक साल में हमने "One Earth, One Family, One Future" में विश्वास जताया है और विवादों से हटकर एकता और सहयोग का परिचय दिया है। वो पल मैं कभी नहीं भूल सकता जब दिल्ली में हम सभी ने सर्वसम्मति से G20 में African Union का स्वागत किया। G20 ने पूरे विश्व को inclusivity का जो ये संदेश दिया है, वो अभूतपूर्व है।

मुझे याद है कि मैंने कहा था कि हम मिलकर जी20 को समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्य-उन्मुख और निर्णायक बनाएंगे! आज, हमने यह कर दिखाया है! हमने इसे एक साथ किया है। हम जी-20 को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, G20 ने पूरी दुनिया को समावेशिता का जो संदेश दिया है, वह अभूतपूर्व है। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि उनकी अध्यक्षता में अफ्रीका को एक आवाज मिली है।

  • पिछले महीनों में नई चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं। ​पश्चिम एशिया क्षेत्र में असुरक्षा और अस्थिरता की स्थिति हम सबके लिए चिंता का विषय है। आज हमारा एक साथ आना इस बात का प्रतीक है कि, हम सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं और इनके समाधान के लिए एक साथ खड़े हैं। हम मानते हैं कि आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य है। Civilians की मौत, कहीं भी हो, निंदनीय है।

  • आज हुए Hostages के रिलीज के समाचार का हम स्वागत करते हैं। उम्मीद करते हैं कि सभी Hostages जल्द ही रिहा हो जाएंगे। मानवीय सहायता का समय से और निरंतर पहुंचना आवश्यक है। यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि इजराइल और हमास की लड़ाई किसी तरह का क्षेत्रीय रूप धारण न कर ले।

  • इस एक साल में G20 में ग्लोबल साउथ की गूंज पूरी दुनिया को सुनाई दे रही थी.

    'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट' में हिस्सा ले रहे करीब 130 देशों ने G 20 लीडर्स समिट द्वारा ग्लोबल साउथ के लिए लिए गए फैसलों की सराहना की है।

  • भारत की स्पष्ट सोच है कि, AI के वैश्विक regulation को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए। DeepFake समाज के लिए, व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक है, इसकी गंभीरता को समझते हुए हमें आगे बढ़ना है। हम चाहते हैं कि AI should reach the people, and it must be safe for the society.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT