PM Modi in Rajya Sabha
PM Modi in Rajya Sabha Raj Express
दिल्ली

कांग्रेस ने सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोंटा, अब देश तोड़ने का नैरेटिव शुरू - PM मोदी

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • प्रधानंमंत्री ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का किया धन्यवाद।

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं पर कसा तंज।

  • आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम ने किया 400 सीट जीतने का दावा।

PM Modi in Rajya Sabha : नई दिल्ली। जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कही है। इस भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है। जिस कांग्रेस ने OBC को पूरी तरह कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं माना, केवल अपने परिवार को भारत रत्न देते रहे। ऐसे लोग हमें ज्ञान दे रहे हैं।"

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा, "खड़गे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी। मैं 400 सीट NDA को दिए जाने के आशीर्वाद के लिए आपका (मल्लिकार्जुन खड़गे) धन्यवाद करता हूँ।"

विपक्ष द्वारा बार बार टोके जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, "हम बड़े धैर्य और नम्रता के साथ आपके एक-एक शब्द को सुनते रहे हैं लेकिन आप आज भी न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं। परंतु मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं। दो घंटे तक आपने मुझपर जुल्म किया लेकिन मैंने भी एक प्रार्थना की है। पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि, कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि, आप 40 बचा पाएं।"

देश के पहले प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि "मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए।" इसी के आधार पर मैं कहता हूं कि कांग्रेस आरक्षण की जन्मजात विरोधी है।"

नेहरू जी कहते थे कि अगर SC/ST, OBC को नौकरी में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा।आज जो ये आंकड़े गिनाते हैं, उसका मूल यहीं है। अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती, तो वो प्रमोशन के बाद आगे बढ़ते और आज यहां पहुंचते।

प्रधानमंत्री के भाषण की अन्य बातें :

राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में विस्तार से 4 सबसे बड़ी जातियों के विषय में हम सबको संबोधित किया था। ये 4 जातियां हैं - युवा, नारी, गरीब और हमारे अन्नदाता।हम जानते हैं कि इनकी समस्याएं और सपने एक समान है। इन चारों वर्गों की समस्याओं के समाधान के रास्ते भी एक समान ही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT