Solar Eclipse
Solar Eclipse Social Media
दिल्ली

ग्रहण का दीदार करते नजर आए मोदी, ट्रेंड हो रहा #solareclipse2019

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2019 के साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के अद्भुत नजारे को लेकर देश में काफी उत्सुकता जैसा माहौल है तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर (Twitter) पर भी #solareclipse2019 काफी ट्रेंड हो रहा है और सोशल मीडिया पर इस हैशटेग पर अन्‍य लोगों द्वारा अपने घरों की छत पर जाकर ग्रहण के इस अद्भुत नजारे को देखते हुए बेहतरीन फोटो व वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का दीदार करते हुए अपनी फोटो शेयर की है।

दुर्भाग्य से PM नहीं देख सके सूर्य ग्रहण :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 3 फोटो शेयर की हैं और इस पर यह भी लिखा-

बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था, दुर्भाग्य से बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका, लेकिन कोझिकोड में सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं। विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ।

PM की फोटो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया :

इसके अलावा मोदी जी द्वारा शेयर की गईं फोटोस पर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा प्रतिक्रिया भी व्‍यक्‍त की गईं, जिसमें यूजर ने लिखा- PM मोदी जी, आपकी इन तस्वीरों का मीम बनने जा रहा है।

PM मोदी ने दिया यह जवाब :

सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा लिखी गई, इस बात का PM नरेंद्र मोदी भी रिप्लाई देते हुए यह जवाब दिया कि, आपका स्वागत है...आनंद उठाइए।

वैसे लोगों को इस सूर्य ग्रहण में देखने के अलावा इस नजारे को कैद करने में काफी दिलचस्पी है और प्रकृति के अद्भुत नजारे हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते ही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा #solareclipse2019 पर आखिरी सूर्य ग्रहण "रिंग ऑफ फायर" का अद्भुत नजारा देखते हुए शेयर की गई वीडियो व फोटो...

कुछ इस तरह नजर आए सूर्य ग्रहण के अद्भुत नजारे
ट्विटर पर ट्रेंड #solareclipse2019

वहीं इसी हैशट्रेग पर एक यूजर द्वारा एक यह वीडियों शेयर की गई, जिसमें लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे भगवान लाइट को समायोजित करने की कोशिश कर रहेे हो। यहां देखे वीडियो-

बता दें कि, आखिरी और सबसे बड़ा आंशिक सूर्य ग्रहण इसलिए काफी खास माना जा रहा है, क्योंकि यह इस दशक का लास्‍ट ग्रहण है, जिसे वैज्ञानिकों द्वारा ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है और आज इस ग्रहण का अद्भुत नजारा भी काफी लोगों ने देखा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT