PM मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इस अंदाज में दिया संदेश
PM मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इस अंदाज में दिया संदेश Social Media
दिल्ली

PM मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इस अंदाज में दिया संदेश

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • चैत्र नवरात्र और लॉकडाउन का आज पहला दिन

  • नवरात्रि पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

  • मां की आराधना कोरोना से जंग में जुटे लोगों को समर्पित: PM

राज एक्‍सप्रेस। चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो गई है और आज नवरात्रि का पहला दिन है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

PM मोदी ने किया ट्वीट :

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन यानी आज जो ट्वीट किया है, उसमें उन्‍होंने कहा है कि, वह मां की आराधना इस बार कोरोना वायरस से जंग में जुटे लोगों को समर्पित करेंगे। इस वक्त देश कई सारे उत्सव मना रहा है, इस बार जश्न हमेशा की तरह नहीं होगा, लेकिन ये त्योहार हमें इस संकट से बाहर निकलने की शक्ति देंगे।

PM मोदी ने ट्वीट में लिखा- ''आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।''

पीएम मोदी का ये कहना भी है और उन्होंने आशा जताई कि, देश ऐसे ही मिलकर कोरोना से लड़ता रहेगा। सभी देशवासियों को नववर्ष विक्रम संवत 2077 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आप सबके जीवन में समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन ही राष्‍ट्र को संबोधित कर कोरोना वायरस से लड़ने हेतु आज से पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में और क्या-क्या कहा ये जानने के लिए नीचे इस लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT