Pariksha Pe Charcha 2024: भारत मंडपम में PM मोदी के साथ परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा आज
Pariksha Pe Charcha 2024: भारत मंडपम में PM मोदी के साथ परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा आज Raj Express
दिल्ली

Pariksha Pe Charcha 2024: भारत मंडपम में PM मोदी के साथ परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा आज

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा का आज सातवां संस्करण

  • सुबह 11 बजे विद्यार्थियों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे PM मोदी

  • एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने कराया पंजीकरण

Pariksha Pe Charcha 2024 : एग्‍जाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज, सोमवार को अहम दिन है, क्‍योंकि आज वो घड़ी आ गई है, जब कई छात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। हर साल की तरह इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस बार परीक्षा पे चर्चा का यह सातवां संस्करण है, जिसमें छात्र, अभिभावक और शिक्षक शामिल होंगे। इस दौरान एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है।

दरअसल, परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम 29 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान में आयोजित होगा, इस कार्यक्रम में लगभग 4,000 प्रतिभागी प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीपीसी को लेकर देशभर में छात्रों के बीच व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। पहला पीपीसी 2018 में आयोजित किया गया था, जहां 22,000 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था और पिछले साल यह संख्या बढ़कर 38 लाख से अधिक हो गई थी। इस वर्ष, कार्यक्रम 29 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 4,000 प्रतिभागी प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे। शुक्रवार तक 90 लाख से अधिक विद्यार्थियों, आठ लाख से अधिक शिक्षकों और लगभग दो लाख अभिभावक पंजीकरण करा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT