राज्यसभा में PM मोदी ने मनमोहन की तारीफ की
राज्यसभा में PM मोदी ने मनमोहन की तारीफ की Raj Express
दिल्ली

राज्यसभा में PM मोदी ने मनमोहन की तारीफ की, कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर कहा-काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राज्यसभा के रिटायर हो रहे सदस्यों की विदाई के दौरान PM मोदी का भाषण

  • राज्यसभा में PM मोदी ने मनमोहन सिंह की तारीफ की

  • कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर PM ने कहा, काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती है

दिल्‍ली, भारत। हर 2 वर्ष के बाद इस सदन में इस प्रकार का प्रसंग आता है, लेकिन ये सदन निरंतरता का प्रतीक है। लोकसभा 5 साल के बाद नए रंग रूप के साथ सज जाती है। ये सदन हर 2 वर्ष के बाद एक नई प्राणशक्ति और ऊर्जा प्राप्त करता है। यह बात आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के रिटायर हो रहे सदस्यों की विदाई के दौरान अपने भाषण में कहा है।

दरअसल, आज 56 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। इस मौके पर राज्यसभा में PM मोदी ने मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा- मैं विशेष रूप से से डॉ. मनमोहन सिंह जी का स्मरण करना चाहूंगा। 6 बार वो इस सदन को अपने मूल्यवान विचारों से नेता के रूप में और प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भी बहुत बड़ा योगदान दे चुके हैं। वैचारिक मतभेद, बहस में छींटाकशी वो बहुत अल्पकालीन होता है। उन्होंने इस सदन का और देश का मार्गदर्शन किया है। जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी, तब उनकी भी चर्चा होगी। उनके योगदान पर चर्चा जरूर होगी। जो माननीय सासंद जा रहे हैं, इनको पुराने और नए दोनों संसद भवनों में रहने का मौका मिला है। ये सभी साथी आजादी के अमृतकाल के नेतृत्व के साक्षी बनकर जा रहे हैं।

कोविड के कठिन कालखंड में हम सबने परिस्थितियों को समझा, परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को घड़ा। किसी भी दल के किसी भी सांसद ने देश के काम को रुकने नहीं दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है:

इस दौरान कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर तंज कसते हुए PM मोदी ने कहा, पिछले 10 साल से देश समृद्धि के नए नए शिखर छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है। उसको नजर न लग जाए, इसके लिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है। मैं इसके लिए भी खड़गे जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT