PM Modi Gifted a Shawl To Child Artist
PM Modi Gifted a Shawl To Child Artist Raj Express
दिल्ली

PM Modi : पोंगल उत्सव में बच्ची की संगीत प्रस्तुति से खुश होकर PM मोदी ने भेंट की अपनी शॉल

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • पीएम ने दी सभी को पोंगल की शुभकामनायें।

  • बाल कलाकार की प्रस्तुति से सभी चकित।

  • मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को पोंगल उत्सव कार्यक्रम के दौरान एक बच्ची की संगीत प्रस्तुति से खुश होकर उसे अपनी शॉल भेंट की। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी, मंत्री एल मुरुगन (Minister L Murugan) के आवास पर पोंगल उत्सव में शामिल हुए थे। इस दौरान यहाँ कई बाल कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इनमें से एक बच्ची ने इस समारोह में अपनी गायकी से सभी को चकित कर दिया।

पोंगल उत्सव में पीएम मोदी (PM Modi) इस बाल कलाकार की प्रस्तुति से इतने खुश हुए की उन्होंने इस बच्ची को अपने पास बुलाया और उसे आशीर्वाद स्वरुप अपनी शॉल दे दी। इस कार्यक्रम में पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन (Governor Tamilisai Soundararajan) और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) भी मौजूद थीं।

पोंगल कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली बाल कलाकार

दिल्ली में पोंगल समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पोंगल के पवित्र दिन तमिलनाडु के हर घर से पोंगल धारा का प्रवाह होता है। मेरी कामना है कि, उसी तरह आपके जीवन में भी सुख, समृद्धि और संतोष की धारा का प्रवाह निरंतर होता रहे। कल ही देश ने लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया है। कुछ लोग आज मकर संक्रांति, उत्तरायण मना रहे हैं, कुछ लोग कल मनाएंगे। माघ बिहू भी बस आने ही वाला है। मैं इन सब पर्वों की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT