दिल्ली:कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर जलाया ट्रैक्‍टर
दिल्ली:कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर जलाया ट्रैक्‍टर Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

दिल्ली:कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर जलाया ट्रैक्‍टर

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। केंद्र सरकार द्वारा संसद के दोनों सदनों से पारित तीन कृषि विधेयकों पर रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हस्ताक्षर कर दिए हैं, यानी ये बिल अब कानून बन गया है। तो वहीं, दूसरी ओर कृषि कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है। आज सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने दिल्‍ली में इंडिया गेट के सामने एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

आग लगाने के बाद जमकर की नारेबाजी :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज तड़के करीब 7.15 से 7.30 के बीच करीब 15 से 20 संख्या में कुछ लोग किसान बिल के विरोध में दिल्ली में राजपथ पर जमा हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारी अपने साथ एक पुराना ट्रैक्टर लेकर आए थे और इसे इंडिया गेट के सामने आग लगाकर जलाया। ट्रैक्टर में आग लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

पुलिस के अनुसार, इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तो वही, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेक्टर की आग बुझाई। अब पुलिस यह जानकारी जुटाने की कोशिश में है कि, य़ह लोग कौन थे। नई दिल्ली डीसीपी ने कहा, ''करीब 15- 20 लोग यहां इकट्ठा हुए और ट्रैक्टर में आग लगा दी। आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया गया है। इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, मामले की जांच जारी है।''

बता दें कि, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को तीन कृषि विधेयकों को मंजूरी दे दी है, ये है विधेयक-

1. किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020

2. किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020

3. आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020

दरअसल, किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020 का उद्देश्य विभिन्न राज्य विधानसभाओं द्वारा गठित कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) द्वारा विनियमित मंडियों के बाहर कृषि उपज की बिक्री की अनुमति देना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT