DRDO क्वालिटी कॉन्क्लेव में राजनाथ सिंह
DRDO क्वालिटी कॉन्क्लेव में राजनाथ सिंह Raj Express
दिल्ली

DRDO क्वालिटी कॉन्क्लेव में राजनाथ सिंह, संबोधन में कही ये बातें...

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। दिल्‍ली में आज बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह DRDO गुणवत्ता सम्मेलन में शामिल हुए डीआरडीओ क्वालिटी कॉन्क्लेव को संबोधित किया।

राजनाथ सिंह ने कहा- आप यदि कोई सामान बना रहे हैं, तो उसे अच्छी क्वालिटी का बनाने के लिए आपको अपने equipment बेहतर करने होंगे, अपनी स्‍किल बेहतर करनी होगी, work-force बेहतर करनी होगी, ज्यादा केपिटल लगाना होगा। जब इन सारी चीजों का समुच्चय होता है, तब जाकर कहीं एक product अच्छी क्वालिटी में हमारे सामने आता है। Economics में एक idea होता है, opportunity cost का। Opportunity cost ऐसी value होती है, जो बताती है, कि जब आप कई विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनते हैं, तो उस विकल्प को चुनने की क्या cost आपको चुकानी पड़ती है। Opportunuty cost is the benefit forgone of the best alternative. अर्थात, यदि आपने कोई विकल्प चुना, तो next best विकल्प जो आपने छोड़ा, उसके lost benefit को हम चुने हुए विकल्प की opportunity cost कहते हैं।

रक्षा उपकरण की क्वालिटी तब तो और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब हम इंटरनेशनल मॉर्केट में compete करना चाहते हैं। यदि हमारे प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी, तो वे प्रोडक्टर्स, global demand create नहीं करेंगे। और यदि global demand create नहीं होगी तो स्वाभाविक सी बात है कि हमारा export उस level तक नहीं जा पाएगा, जहां तक हम ले जाने का लक्ष्य रख रहे हैं। हमें इसकी चिंता नहीं करनी है, कि अगर हम क्वालिटी को बढ़ाएंगे, तो इनकी कीमत बढ़ेगी। जैसा कि मैंने पहले भी कहा, कि कोई भी अच्छी चीज आपको मुफ्त में नहीं मिल सकती। यदि आपको प्रोडक्ट अच्छा चाहिए, तो जाहिर सी बात है, आपको उस प्रोडक्ट में उचित निवेश करना पड़ेगा। यदि आप प्रोडक्ट में उचित निवेश करेंगे, तो उसकी कीमतें भी बढ़ेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • अगर आप अपने processing systems को हाई क्वालिटी conscious बना सकें; आप अपने management को हाई क्वालिटी oriented बना सकें; तो आपका input cost भी आपके control में आ जाएगा। आपके पास already एक हाई क्वालिटी पर focus करता हुआ एक management होगा, जो आपके input cost को भी gradually control कर सकेगा। कहा जाता है, कि ‘do it right first time, every time.’ Quality production processes, एवं systems से wastages और rejections भी कम होती हैं, जिससे इनपुट लागत भी कम होती है।

  • दीर्घकालिक में इसका बहुत फायदा होगा; क्योंकि अच्छी quality के product के साथ-साथ एक credibility, या साख create होती है। इसलिए हमें मात्र कीमतों से ध्यान हटाकर product की क्वालिटी पर और ध्यान आकर्षित करना होगा। क्योंकि जितनी अधिक product की क्वालिटी increase होगी, उतनी ही अधिक हमारी equipment की मांग बढ़ेगी और भारत की साख भी international market में उसी अनुपात में बढ़ेगी।

  • ऐसे में हमारे जो रक्षा निर्यातक हैं, वह इंटरनेशनल मॉर्केट में न सिर्फ compete कर पाएंगे बल्कि उनकी reputation भी बढ़ेगी। इसलिए हमें एक quality culture develop करना होगा। मैं यह नहीं कह रहा हूँ, कि आप cost control से ध्यान हटा लें।

  • हम एक अच्छे विचार के साथ, एक उत्कृष्ट विचार के साथ इस मुहिम से जुड़ें, कि हम अपने रक्षा उपकरण की quality को वर्ल्‍ड क्‍लास का बनाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है, कि DRDO का यह कार्यक्रम सफल होगा, और इस दिशा में रक्षा मंत्रालय की ओर से, तथा भारत सरकार की ओर से जिस भी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा आप रखते हैं, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि सरकार हर संभव आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT