Ritesh Pandey joins BJP
Ritesh Pandey joins BJP Raj Express
दिल्ली

Ritesh Pandey joins BJP : भाजपा में शामिल हुए रितेश पांडे, कहा- PM के दृष्टिकोण से प्रभावित

Author : Deeksha Nandini

Ritesh Pandey joins BJP : दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर संसदीय सीट से सांसद रितेश पांडे ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफ़ा देने के कुछ घंटों बाद ही रितेश पांडे ने भाजपा ज्वाइन की। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद रितेश पांडे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। रितेश पांडे ने मीडिया को सम्बोधित कर कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण से प्रभवित हुआ हूँ इसलिए बीजेपी में शामिल हुआ।

भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रितेश पांडे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण से प्रेरित हैं और इस लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। इससे पहले पांडे ने ट्विटर (एक्स)पर अपना इस्तीफा पत्र साझा किया, जो उन्होंने बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को भेजा है। पत्र में उन्हें लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया गया है।

रितेश पांडे ने पत्र में कहा, बसपा के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करते ही मुझे आपका मार्गदर्शन मिला। जब मैंने सत्ता के गलियारों में चलना सीखा तो पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने मेरा साथ दिया। उल्लेखनीय है कि आम चुनाव में अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी मुकुट बिहारी को हराने के बाद पांडे 2019 से अंबेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने जून 2017 से मई 2019 के बीच जलालपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में कार्य किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT